Shivpal Yadav told assembly election results victory of secularism, Azam Khan will come with Shivpal!

Shivpal Singh Yadav on Assembly election results

मुरादाबाद, 12 दिसम्बर। समाजवादी प्रगतिशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आए नतीजों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी हार और धर्मनिरपेक्षता की जीत बताया है। उन्होंने साथ ही कहा कि 'जनता जान चुकी है कि भाजपा देश को बाटंना चाहती है। इसलिए जनता ने उसे नकारा है।' उन्होंने कहा कि वह सपा विधायक व वरिष्ठ नेता आजम खां को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्यौता देंगे।

शिवपाल ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में यह जीत धर्मनिरपेक्षता की जीत है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता को धोखा दिया। जो वादे किए गए, उन्हें पूरा नहीं किया गया। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सभी को खत्म करने के वादे किए गए, लेकिन पार्टी कहीं भी अपने इन वादों में खरी नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि भाजपा के जीएसटी और नोटबंदी से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। औद्योगिक क्षेत्र से लेकर आम जनता, खासकर किसान जो परेशान हुआ है उसकी वजह से आज भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

वह बुधवार को यहां एक होटल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। मध्य प्रदेश के परिणाम के मुताबिक कांग्रेस को बहुमत न होने की दशा में अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन से सरकार बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी राय है कि भाजपा को हटाने के लिए गठबंधन किया जाना जरूरी है।

पांच राज्यों के नतीजे पर उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता आज जान चुकी है की भाजपा देश को बांटना चाहती है। देश के लोगों की भावनाओं को भड़का कर दंगा कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि मंदिर और मस्जिद का मुद्दा और झगड़ा लाकर भाजपा हमेशा सरकार में आने में कामयाब रही है लेकिन ऐसा बार-बार नहीं होगा। देश की जनता विकास और रोजगार चाहती है। यही वजह है कि देश की जनता ने मौजूदा पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा को नकार दिया है।

2019 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यदि सब मिलकर गठबंधन बना कर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा को कड़ी मात दी जा सकती है। हम गठबंधन के लिए तैयार हैं, बशर्ते हमारा हक हमें मिलना चाहिए।

मुलायम सिंह का किसे आशीर्वाद मिल रहा है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा से हमारे साथ ही रहा है और रहेगा। आजम खान को अपनी पार्टी में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजम खान हमारे नेता रहे है और वह बड़े नेता हैं। उन्हें भी हमारी पार्टी में शामिल होना चाहिए। हम उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता देंगे।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें