'शुद्ध देसी गाने' फ़ेम सलिल जामदार नये पैरोडी सॉन्ग के साथ अपने यू ट्यूब चैनल 'Salil Jamdar & Co.' के ज़रिये लौटे
'शुद्ध देसी गाने' फ़ेम सलिल जामदार नये पैरोडी सॉन्ग के साथ अपने यू ट्यूब चैनल 'Salil Jamdar & Co.' के ज़रिये लौटे

आप उन्हें 'जबरा' गाने की पैरोडी या फिर 'मैं हूं हीरो तेरा' गाने की पैरोडी (Parody of 'Main Hoon Hero Tera' song) के ज़रिये जानते होंगे या फिर 'प्रेम रतन धन पायो' के पैरोडी सॉन्ग के ज़रिये पहचानते होंगे... ये ऐसे पैरोडी गानों की लिस्ट है, जिसका कोई अंत नहीं है! वो कोई और नहीं है, बल्कि उनका नाम है सलिल जामदार (Salil jamdar) और वो अब अपने नये गाने 'मैरी यू अन्ना' गाने के साथ वापसी कर चुकॆ हैं।
सलिल जामदार का यूट्यूब चैनल Salil jamdar's youtube channel
सलिल जामदार तकरीबन एक साल तक अपनी पहचान बनाने वाले वीडियोज़ और गानों से दूर थे। वो अब ख़ुद अपने यूट्यूब चैनल के साथ वापस लौट आये हैं, जिसका नाम है 'Salil Jamdar & Co.' और अब उनका गाना 'मैरी यू अन्ना' भी चैनल पर अपलोड हो चुका है।
'मैरी यू अन्ना' के बारे में सलिल ने कहा,
" मेरा नया यूट्यूब चैनल 'Salil Jamdar & Co.' शुरू हो चुका है और इसपर मैंने अब तक तीन वीडियोज़ अपलोड कर दिये हैं, जो आप मेरे चैनल पर देख सकते हैं। अब मैंने हाल ही में अपना चौथा गाना 'मैरी यू अन्ना' रिलीज़ किया है। पहली दफ़ा मैंने मुम्बई के बाहर शूट किया है, जो यूट्यूब वीडियो के लिहाज़ से एक बहुत बड़ी बात है। इस वीडियो के लिए हम मनाली गये थे और हमने वहां गुरिल्ला स्टाइल में पांच क्रू मेम्बर्स के साथ शूट किया था।"
सलिल ने आगे बताया,
"ये एक बेहद बोल्ड गाना है। मेरे वीडियोज़ मसखरे हों या फिर बोल्ड हों, मैं अपने वीडियोज़ के ज़रिये हमेशा मनोरंजक ढंग से कुछ कहना चाहता हूं। इस वीडियो के ज़रिये भी मैंने यही कोशिश की है। मैंने इसके ज़रिये तंबाखू और शराब को लेकर सवाल उठाये हैं। ये ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हमारे और अन्य देशों में पूरी वैधता प्रदान है। ग़ौरतलब हैं कि ऐसी कई और चीजें हैं जो शारिरिक रूप से नुकसानदेह नहीं हैं और जिनके चिकित्सीय फ़ायदे भी हैं, ऐसी चीज़ों पर यहां पाबंदी हैं। जब आप ये वीडियो देखेंगे तो आप सभी को समझ आ जाएगा कि मैं क्या कहना चाहता हैं। मुझे पता कि इसके लिए मुझे काफ़ी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है, पर मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"
अपने पुराने यूट्यूब पार्टनर' शुद्ध देसी रोमांस' से अलगाव की वजहों पर रौशनी डालते हुए सलिल ने कहा,
"हमें अलग होकर एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। हमारे नज़रिये में काफ़ी फ़र्क था। 'शुद्ध देसी गाने से अलग होने की उनकी अपनी वजहें थीं। लेकिन मुझे काम जारी रखना था, रुकना नहीं था। यही वजह कि हमने फिर अलग हो जाने का फ़ैसला कर लिया।"
सलिल ने कहा,
"ख़ुद अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का मेरे फ़ैसला फ़ौरी नहीं था। 'शुद्ध देसी गाने' से अलग होने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं खुद का चैनल शुरू भी करूं या नहीं। मैं किसी और से जुड़ने के बारे में सोच रहा था। इस सिलसिले में मैं कई लोगों से मिला और फिर मैंने ख़ुद का चैनल खोलने के नतीजे पर पहुंचने के लिए काफ़ी वक्त लगाया। अगर आप मेरे तमाम वीडियोज़ को देखेंगे तो आप लोगों को आसानी से समझ आ जाएगा कि ये सभी घर पर शूट किये जानेवाले सामान्य सेल्फ़ी वीडियोज़ नहीं हैं। इसके लिए के तय बजट होता है, जिसके लिए मुझे एक तरह से तैयार रहना था और कई तरह के अरेंजमेंट्स भी करने थे। मुझे ये बात सुनिश्चित करनी थी कि जब मैं इस बार कोई नयी शुरुआत करूं तो मुझे एक बार फिर से थमना न पड़ जाये।"
सलिल ने कहा,
"पिछले साल मुझे रोजाना़ मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट, फ़ेसबुक पेज आदि पर मैसेज प्राप्त हुए, जिसमें से कइयों ने मुझे कहा, 'कहां हो तुम? मर तो नहीं गये? वापस लौट आओ' आदि।" अभी भी मेरे तमाम फ़ैन्स को इस बात की भनक नहीं लगी है कि मैं अब ख़ुद ही अपना यूट्यूब चैनल खोलने जा रहा हूं, अब तेज़ी से लोगों को इस बारे में पता चल रहा है।"


