नयी दिल्ली। मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक को शांतिदूत बताने वाले कथित वीडियो के सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)की तीखी आलोचना का सामना कर रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह (राजनाथ) मालेगांव विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर से मिले थे।
श्री सिंह ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट की आरोपी हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता उससे मिलने जेल गए थे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रज्ञा आरोपी हैं जबकि ज़ाकिर के खिलाफ कोई मामला ही नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया

“ज़ाकिर नाइक के साथ मंच पर होने के लिए मेरी आलोचना हो रही है लेकिन बम विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर से राजनाथ सिंह की मुलाकात पर वह क्या कहेंगे।"

प्रज्ञा पर विस्फोट में शामिल होने का आरोप है, मगर ज़ाकिर के खिलाफ अब तक कोई मामला नहीं है। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के बारे में क्या कहेंगे। उन्होंने भी ज़ाकिर नाइक के साथ मंच साझा किया है।’’
मीडिया में कल सिंह का 2012 का एक कथित वीडियो फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें वह ज़ाकिर नाइक के साथ मंच पर बैठे हैं और उसकी प्रशंसा करते हुए उसे शांति दूत तक बता रहे हैं।

इस पर कांग्रेस महासचिव ने कल ही ट्वीट करके सफाई देते हुए कहा था

“ज़ाकिर नाइक की कांफ्रेंस में मेरा भाषण दिखाया जा रहा है। मैंने धार्मिक कट्टरवाद के खिलाफ बोला है और सांप्रदायिक सौहार्द की अपील की थी। यह कांफ्रेंस ही सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ था। इसमें यह भी बताया गया कि इस्लाम निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता।”

हाल में ढाका में हुए आतंकवादी हमले में शामिल एक युवक ने इस हमले में ज़ाकिर का नाम बताया था। बंगलादेश सरकार ने भी कहा है कि इस हमले को आईएसआईएस के साथ मिलकर अंजाम देने में मुंबई के रहने वाले ज़ाकिर की भूमिका भी रही है। इस पर भी कांग्रेस नेता ने स्पष्टीकरण दिया और कहा कि अगर भारत सरकार या बंगलादेश सरकार के पास ज़ाकिर के आईएसआईएस के साथ संपर्क होने के प्रमाण हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

My speech at conference organised by Zakir Naik is being shown. I spoke against Religious Fundamentalism and appealed for Communal Harmony.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2016

If GOI or the Govt of Bangladesh has any evidence against Zakir Naik's involvement with ISIS they should take action against him.

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2016

If GOI or the Govt of Bangladesh has any evidence against Zakir Naik's involvement with ISIS they should take action against him.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2016

The conference was for Communal Harmony and against Terrorism. Also to explain that Islam is against Innocents being killed.

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2016

'Never promoted terror, video on Osama doctored' https://t.co/lcoXAfJd5s
-via @inshorts
Is there any evidence against him ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2016

साम्प्रदायिक सद्भाव की अपील करने वाले नेता दिग्विजय सिंह की भाजपा खिलाफत कर रही है

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 8, 2016

और समाज में नफरत फैलाने वाले गिरिराज सिंह और साध्वी निरंजन ज्योति आज भी मंत्रिमंडल में हैं। जय हो राष्ट्रवाद।
-एक मित्र द्वारा
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 8, 2016

I am being criticised for sharing stage with Zakir Naik but what about Rajnath Singh ji meeting Bomb Blast accused Pragya Thakur ?

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 8, 2016

Pragya is an accused in Bomb Blast is there a case against Zakir Naik as yet ? What about Sri Sri Ravi Shankar ji sharing stage with Zakir ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 8, 2016