बजरंग दल व एबीवीपी के तथाकथित गुण्डों द्वारा
‘शहीद भगत सिंह विचार मंच’ व ‘स्त्री मुक्ति लीग’ के कार्यकर्ताओं को धमकाने व
‘संवेग’ और ‘प्रतिरोध’ दीवार पत्रिका फ़ाड़ने के विरोध में ‘फासीवाद विरोधी मार्च’
इलाहाबाद, 21 अगस्त। ‘शहीद भगत सिंह विचार मंच’ व ‘स्त्री मुक्ति लीग’ की दीवार­पत्रिका-‘संवेग’ व ‘प्रतिरोध’ को ए.बी.वी.पी. व बजरंग दल के तथाकथित कार्यकर्ताओं द्वारा फाड़े जाने व शहीद भगत सिंह विचार मंच के कार्यकर्ताओं को ‘गुजरात में मुसलमानों जैसे काट डालने’ की धमकी दिये जाने व फोन से (जिसका नं. 9415651857, 8574380116) मां­बहन की गन्दी­गन्दी गाली दिये जाने के विरोध में शहीद भगत सिंह विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शाम साढ़े पाँच बजे से 7 बजे के बीच लल्ला चुंगी (प्रयाग) से यूनिवर्सिटी चौराहा, आनन्द भवन, आज़ाद पार्क, हिन्दू हॉस्टल, मनमोहन पार्क, नेतराम चैराहा, जी.एन. झा हॉस्टल से होते हुये यूनियन हॉल तक ‘फासीवाद विरोधी मार्च’ निकाला गया।
इस दौरान छात्रों व नागरिकों के बीच करीब 2000 पर्चे बाँटे गये और सभाएं की गयीं। सभाओं में वक्ताओं ने कहा कि छात्रों व नागरिकों को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर इस तरीके के अलोकतांत्रिक तथा फासीवादी हमले का व्यापक स्तर पर विरोध करना चाहिए व संघर्ष संगठित करना चाहिए। इस मार्च में इलाहाबाद विश्वविद्यालय व मोती लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के पवन, विवेक, विकास, अंगद, नीतेश, विकास वर्मा, प्रतिभा, नीशू, अश्वनी, प्रसेन, रवि, सुरेश आदि छात्र और स्त्री मुक्ति संगठन की तरफ़ से पद्मा सिंह और चारू शामिल हुयीं।

जिन छात्रावासों में दीवार पत्रिका लगायी जाती है, उन छात्रावासों के छात्रों ने इस मार्च का समर्थन किया। तमाम लेखकों, पत्रकारों ने अभिव्यक्ति की आज़ादी पर इस तरह के हमले को बहुत शर्मनाक बताया और इस संघर्ष को और व्यापक स्तर पर ले जाने के लिये अन्य संगठनों के साथ संयुक्त मोर्चा बनाने की ज़रूरत पर बल दिया।