नई दिल्ली/ लखनऊ। अखिलेश यादव के दरवाजे से खाली हाथ लौटने के बाद उत्तर प्रदेश में कौमी एकता दल के अंसारी बंधु बसपा के संपर्क में हैं।

सूत्रों के मुताबिक बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और बेटे को बएसपा से टिकट मिल सकता है।

अंसारी बंधुओं का कितना प्रभाव?

बलिया, मऊ, गाजीपुर इसके साथ ही वाराणसी की कुछ सीटों पर अंसारी बंधुओं का दबदवा है। कुल मिलाकर पंद्रह से बीस सीट पर अंसारी बंधुओं की पकड़ मानी जाती है।

समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी दबी ज़बान इस बात को मानते हैं कि अंसारी बंधुओं का उनके साथ रहना फायदे का सौदा है. लेकिन अखिलेश यादव, मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद से दूरी बनाकर व राजा भैया, अभय सिंह जैसों को गले लगाकर अपनी एक अलग छवि बनाने की कोशिश में हैं और सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर हैं, इसी लिए अंसारी बंधुओं को पार्टी में जगह नहीं मिल पायी।