’’समाजवादी वैदेशिक नीति’’ का विमोचन
’’समाजवादी वैदेशिक नीति’’ का विमोचन
लखनऊ। हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के सूत्रधार शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की शहादत तथा महान क्रान्तिधर्मी चिन्तक, भारत छोड़ो आन्दोलन (1942) के नायक राममनोहर लोहिया की जयन्ती के उपलक्ष्य में 23 मार्च तद्नुसार चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी संवत 2071 दिन रविवार को लोहिया ट्रस्ट कार्यालय परिसर में समाजवादी चिन्तक व चिन्तनसभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक ’’समाजवादी वैदेशिक नीति’’ का विमोचन होगा, जिसमें एक अध्याय लोहिया और भगत सिंह की सादृश्यता पर आधारित है। पुस्तक का प्राक्कथन वरिष्ठ समाजवादी नेता व समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव ने लिखा है।
कल लोहिया जी के ऐतिहासिक भाषणों की पेनड्राइव व सी0डी0 भी जारी की जायेगी। अपराहृन 2.00 बजे चिन्तन सभा के 1-रायल होटल, विधानसभा मार्ग स्थित कार्यालय में ’’भगत, लोहिया व समाजवाद’’ विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि समाजवाद और स्वतंत्रता के रोमानी स्वप्न को मूर्त रूप देने के लिए भगत सिंह ने 10 सितम्बर 1928 को हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी का गठन चन्द्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में किया था। समाजवाद के इसी मधुर सपने को राममनोहर लोहिया ने सिद्धान्त का रूप दिया और समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाया।
(देवी प्रसाद)
मीडिया प्रभारी


