सव्यसाची : कतरा कतरा सच
सव्यसाची : कतरा कतरा सच

SAVYASACHI KATRA KATRA SUCH कतरा कतरा सच
आज 17 दिसंबर को प्रख्यात मार्क्सवादी चिंतक सव्यसाची (Savyasachi) की पुण्यतिथि है।
श्यामलाल वशिष्ठ यानी सव्यसाची जनभाषा के जननायक थे। उनकी लिखी पुस्तिकाओं ने लाखों पाठक पैदा किए। उनकी लिखी पुस्तिकाएं लाखों की संख्या में बिकीं और पढ़ी गयीं।
पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार अशोक बंसल के निर्देशन में सव्यसाची पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण हुआ। “SAVYASACHI KATRA KATRA SUCH कतरा कतरा सच” नाम से यह डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर उपलब्ध है। फिल्म के निर्माता हैं कृष फिल्म्स और जन सांस्कृतिक मंच मथुरा। आइए देखिए इस बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री को।
Next Story


