भारत डोगरा जी के विषय में एक अत्यावश्यक सूचना
पलाश विश्वास
भारत और तीसरी दुनिया में पर्यावरण चेतना, चिपको और पर्यावरण आंदोलन में आदरणीय सुंदरलाल बहुगुणा और अनिल अग्रवाल जी के साथ जिन भारत डोगरा जी को हम सत्तर के दशक से जानते रहे हैं, वे इन दिनों हिमाचल में हैं, जहां उनकी पत्नी मधुजी हाल में एक बड़ी सड़क दुर्घटना के चपेट में आ गयीं।
जाहिर सी बात है के वे दोनों हमसे उम्र में बहुत बड़े हैं।
कल रात हमने भारत डोगरा जी से लंबे अरसे बाद बात की, तो पता चला कि मधुजी सुरक्षित हैं, लेकिन दो तीन फ्रैक्चर हो जाने की वजह से उन्हें रिकवर होने में दो से लेकर तीन महीने तक का वक्त लगेगा।

जिन्हें इस दुर्घटना के बारे में मालूम नहीं है और जो भारत डोगरा जी को जानते हैं, उनके लिए यह सूचना है। जिन्हें यह खबर मिल चुकी है, उनके लिए सूचना है कि खतरा चल चुका है और जल्द ही मधुजी सही सलामत भारत जी के सात नई दिल्ली लौट आयेंगी।
कल हमने उनसे पूछा था कि कसौली में जहां वे ठहरे है, क्या हम उनसे मिलने आ सकते हैं तो उन्होंने बताया कि यह उनका घर नही है। यह उनकी बेटी का स्कूल है, इसलिए वे स्कूल के मद्देनजर वहां किसी से मिल नहीं सकते।
इसीलिए हम उनका नंबर भी शेयर नहीं कर सकते।
हम उनकी सेहत और सक्रियता के लिए इस दुस्समय में कामना ही कर सकते हैं।