सारी दुनिया में उपहास उड़ रहा है मोदीजी, बंदरों को रोको
सारी दुनिया में उपहास उड़ रहा है मोदीजी, बंदरों को रोको
जहां आर्यभट्ट या भास्कराचार्य जैसा विद्वान हुआ हो वहां इस तरह के निरक्षर मंत्री भी होंगे !
भारतीय ज्योतिष और खासकर गणितशास्त्र के बारे में मंत्रियों से लेकर भगवाध्वजधारियों तक के विज्ञान कांग्रेस में जिस तरह के "मौलिक" विचार आए हैं उनको सुनकर हैरानी हो रही है। ये लोग किसे मूर्ख बना रहे हैं ? कोई व्यक्ति इन मूल्यवान विचारकों के सेमीनार पेपर उपलब्ध कराएगा क्या ?
मैंने 13 साल सिद्धांत ज्योतिषशास्त्र का विधिवत अध्ययन किया है, गणित की वे तमाम किताबें गुरुमुख पढ़ी हैं जिनका ये मौलिक विचारक नाम उछाल रहे हैं, ये तमाम मंत्री कभी पुरानी गणित पढ़ने तक नहीं गए हैं और "मौलिक" हाँक रहे हैं !! मैंने कभी इस तरह की बातें न तो अपने संस्कृत शिक्षकों से सुनीं और न किसी संस्कृत के बड़े ज्योतिष स्कॉलर की लिखी पढ़ी हैं।
सच में भारत का दुर्भाग्य है जहां आर्यभट्ट या भास्कराचार्य जैसा विद्वान हुआ हो वहां इस तरह के निरक्षर मंत्री भी होंगे ! भारत के पुराने गणितज्ञ सत्य के संरक्षक थे, भगवा स्कूल तो असत्य के प्रचारक की भूमिका अदा कर रहा है।
सारी दुनिया में उपहास उड़ रहा है मोदीजी, बंदरों को रोको, सुनो-
An online petition by a scientist at the NASA research centre, signed by over 200 other scientists had demanded that the scheduled lecture be cancelled as it mixes mythology with science and misleads people.
O- जगदीश्वर चतुर्वेदी


