नई दिल्ली, 23 अगस्त 2019. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ट्विटर (Abhishek Manu Singhvi Twitter) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा (Abhishek Manu Singhvi praised Modi) कर ट्रोल हो गए।

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कल मोदी की प्रशंसा की थी, उसी के समर्थन में सिंघवी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा –

“हमेशा कहा कि मोदी को गलत बताना सही नहीं। वह केवल देशके प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि एक तरीके से विपक्ष उनकी मदद करता है। काम हमेशा अच्छे, बुरे और उदासीन होते हैं, उनका मूल्यांकन मुद्दों के आधार पर होना चाहिए व्यक्ति के आधार पर नहीं। निश्चित रूप से उज्ज्वला योजना अन्य अच्छे कामों में से एक है।“

इस पर एक यूजर ने लिखा –

हमेशा कहा? क्या आप विभिन्न बार कहे गए सभी ट्वीट और वीडियो को सामने ला सकते हैं? हमें वो याद नहीं ।

एक अन्य ने लिखा –

“अनुवाद: "मोदी, कृपया चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद रुकें और हम सभी को छोड़ दें।"

एक अन्य ने लिखा –

लगता है सीडी स्कैंडल कीजांच शुरू होने वाली है।