सीताराम येचुरी ने सरकार से पूछा - क्या किसानों का आत्महत्या करना भी एक फैशन है ?
सीताराम येचुरी ने सरकार से पूछा - क्या किसानों का आत्महत्या करना भी एक फैशन है ?
Sitaram Yechury asked the government - is it a fashion for farmers to commit suicide?
नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने किसानों के कर्ज माफ करने को फैशन बताने संबंधी बयान देने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू को आज आड़े हाथ लिया।
पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने श्री नायडू के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया,
“क्या यह सरकार यह भी कहना चाहती है कि किसानों का आत्महत्या करना भी एक फैशन है। हमें तो किसानों के लिए कर्ज माफी से अधिक कुछ करने की जरुरत है लेकिन यहां तो किसानों का मजाक उड़ाया जा रहा है। ”
गौरतलब है कि श्री नायडू ने अपने एक बयान में कहा था कि किसानों का अत्यंत असाधारण स्थिति में ही कर्ज माफ किया जाना चाहिए , लेकिन कर्ज माफी तो फैशन बन गया है। यह कोई अंतिम समाधान नहीं है आपको व्यवस्था का ख्याल रखना चाहिए और संकट में घिरे किसानों की सुध ली जानी चाहिए।
श्री येचुरी ने योग दिवस के अवसर पर कुछ किसानों द्वारा आश्वासन किये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2014 से अब तक 36 हज़ार किसानों ने आत्महत्या की है।
Will this govt now say that Farmer suicides are also fashionable? We need to do more than loan waivers for our farmers, not mock at them. pic.twitter.com/6kcPgrqFqE
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) June 22, 2017
"Objective and scientific" is passe. Fanciful and fake is in. BJP's pursuit of falsehoods & the rejection of Science will cost India dearly. pic.twitter.com/lloZkvUnTU
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) June 22, 2017


