सीबीआई को झटका : एयरसेल-मैक्सिस केस में सुनवाई 1 अक्टूबर तक टली
सीबीआई को झटका : एयरसेल-मैक्सिस केस में सुनवाई 1 अक्टूबर तक टली
सीबीआई को झटका : एयरसेल-मैक्सिस केस में सुनवाई 1 अक्टूबर तक टली
नई दिल्ली, 31 जुलाई। एयरसेल-मैक्सिस केस में जांच एजेंसी सीबीआई को झटका लगा है।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस केस में सुनवाई आगामी 1 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है।
अब अदालत आगामी 1 अक्टूबर को ही तय करेगी कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेना है या नहीं।
बता दें यह आरोप लग रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई केंद्र सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं।
Aircel-Maxis case hearing adjourned till October 1 by Delhi's Patiala House Court. The Court will on October 1 decide if it will take cognizance of ED and CBI chargesheets.
— ANI (@ANI) July 31, 2018
Next Story


