नई दिल्ली, 04 मई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह-सुबह यहां एक प्रेस कांफ्रेंस (Rahul Gandhi's press conference) कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोते हुए कहा कि पीएम ने अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी है। उन्होंने फिर जोर देकर कहा कि “चौकीदार चोर है, सच्चाई है”। राहुल गांधी ने कहा कि चार चरण बीत जाने के बाद साफ हो गया है कि कि देश में बीजेपी के खिलाफ लहर (Wave against BJP) है और मोदी सरकार जल्द ही जाने वाली है। राहुल ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि मोदी मुझसे 10 मिनट रोज़गार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करें। उन्होंने कहा कि वह मोदी से कहीं भी बहस करनेको तैयार हैं बस अनिल अंबानी के घर नहीं जाएंगे।

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई मुख्य बातें The key points of Rahul Gandhi's press conference

इलेक्शन आधे से ज्यादा खत्म हो गया है। क्लियर कट है नरेंद्र मोदी हार रहे हैं।

बीजेपी चुनाव हार रही है।

पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। बेरोजगारी आज सबसे बड़ा मुद्दा है। रोजगार पर पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोलते। दो करोड़ रोजगार का वादा किया था, लेकिन आज बेरोजगारी सबसे ज्यादा है।

हम 22 लाख नौकरियां एक साल के अंदर देंगे।

10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोज़गार दे देंगे।

बीजेपी क्या कर रही है रोजगार के लिए।

किसान कर्ज लेने पर जेल नहीं जाएगा

नरेंद्र मोदी जी के कौन से वायदे हैं

मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी लेकिन चौकीदार चोर है। गलती हो गई थी इसलिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, इसमें क्या गलत है। राफेल पर मैंने गलत जगह बोला था।

कांग्रेस की न्याय योजना नोटबंदी का जवाब है। मोदी ने नोटबंदी में पैसे लिए थे हम न्याय से पैसे देंगे। देश में इकोनॉमिक क्राइसेस है लेकिन इसे नरेंद्र मोदी जी मान नहीं रहे हैं।

आतंकवाद बहुत बड़ा मुद्दा है। मसूद अज़हर पर कार्रवाई बहुत ज़रूरी थी। कांग्रेस ने मसूद अज़हर को पाकिस्तान नहीं भेजा। बीजेपी आतंकियों से समझौता करती है।

हिंदुस्तान के ढांचे पर हमला हो रहा है, चुनाव आयोग विपक्ष से पक्षपात करता है।

कहीं भी चौकीदार बोलिए जवाब आता है, चोर है।

ये पीएम मोदी का स्वभाव है जब दबाव पड़ता है तो भाग जाते हैं।

कांग्रेस के साथ देश की आवाज़ है, देश की आवाज़ को कोई नहीं हरा सकता।

सर्जिकल स्ट्राइक मोदी ने नहीं सेना ने की थी. हम सेना का राजनीतिकरण नहीं करते।

चौकीदार चोर है, सच्चाई है…

https://twitter.com/INCIndia/status/1124532911040917505