सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मेहनत करनी होगी माओवादियों की क्षमता को कम करने के लिये- शिंदे
सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मेहनत करनी होगी माओवादियों की क्षमता को कम करने के लिये- शिंदे
गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अपने मजबूत इलाकों में निर्दोष और असहाय लोगों को निशाना बनाकर हमला करने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि माओवादियों की क्षमता को कम करने के लिये सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मेहनत करनी होगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि नक्सली विरोधी कार्रवाई के लिये 90 बटालियन तैनात की गयी हैं।
आज नई दिल्ली में गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में नक्सलवाद की समस्या पर विचार-विमर्श करते हुये सदस्यों को संबोधित करते हुये शिंदे ने कहा कि सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित इलाकों के लिये बहुआयामी रणनीति अपनाई है। सरकार ने सुरक्षा, विकास, लोगों के अधिकारों तथा गर्वनेंस में सुधार के जरियें विभिन्न मौके पर हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सम्बंधी खर्च, विशेष अवसंरचना योजना, किला बंद थाना योजना, नागरिक कार्यक्रम, आतंकविरोधी विद्यालयों की स्थापना, सुरक्षा बटालियन जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिये राज्य पुलिस बलों की क्षमता में सुधार के अनेक कदम उठाये हैं।
गृह मंत्री ने सदस्यों को बताया कि देश के 82 जिलों में सार्वजनिक अवसंरचना तथा सेवाओं को बनाने के लिये 2010 से समेकित कार्य योजना लागू कर रहा है। इनमें से अधिकतर जिले नक्सलवाद प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का निरन्तर प्रयास रहा है कि अच्छे प्रदर्शन के स्तर पर सभी राज्य सरकारों को लाया जाये ताकि नक्सली समस्या से एकरूप और समन्वित तरीके से मुकाबला किया जा सके।
बैठक में गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचन्द्रन तथा आरपीएन सिंह, राज्य सभा सदस्य एचके दुआ तथा अशोक शेखर गांगुली, लोकसभा सदस्य एम रेड्डी तथा के सुधाकरण, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सोर्स - पीआईबी


