सूडान: गृह युद्ध के कारण, एक सप्ताह में लगभग दो लाख लोग विस्थापित हुए
दुनिया | समाचार Sudan: Due to civil war, nearly two lakh people were displaced in a week. प्रवासन मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का कहना है कि सूडान में हिंसक टकराव के कारण केवल पिछले एक सप्ताह में ही क़रीब दो लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

xr:d:DAFoU9TqCAM:4,j:4747190190177303157,t:23071111
सूडान में गृह युद्ध का दुष्प्रभाव
नई दिल्ली, 19 जुलाई 2023: प्रवासन मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (International Organization for Migration-IOM) का कहना है कि सूडान में हिंसक टकराव के कारण केवल पिछले एक सप्ताह में ही क़रीब दो लाख लोग विस्थापित हुए हैं।
सैन्य बलों में चल रहा टकराव
15 अप्रैल को परस्पर विरोधी सैन्य बलों के बीच शुरू हुए हिंसक टकराव के बाद से अब तक 26 लाख से अधिक लोग देश के भीतर ही विस्थापित होने के लिए मजबूर हुए हैं।
यूएन शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, सात लाख 30 हज़ार से अधिक लोगों ने सूडान से भाग कर पड़ोसी देशों में शरण ली है।
यूएन उपमहासचिव आमिना मोहम्मद और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने मंगलवार को पूर्वी चाड में एक शरणार्थी शिविर का दौरा किया, जहाँ अनेक सूडानी शरणार्थियों ने शरण ली है।
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महासचिव आमिना मोहम्मद, सूडान में विस्थापन का शिकार लोगों के साहस से बहुत प्रेरित हैं. विस्थापितों में बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे भी हैं।
उपमहासचिव ने बताया कि, “उन्होंने सूडान में अकल्पनीय पीड़ा और चाड में उपजी विशाल ज़रूरतों की व्यथा कथा भी सुनी हैं।”
“शरणार्थियों और उनके मेज़बान समुदायों के लिए और अधिक अन्तरराष्ट्रीय समर्थन की आवश्यकता है।”
सहायता प्रयासों को समर्थन
सूडान में, मानवीय राहतकर्मी निरन्तर स्थानीय लोगों को मानवीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) और साझेदार संगठनों द्वारा उत्तरी दारफ़ूर क्षेत्र में आन्तरिक रूप से विस्थापितों के लिए स्थापित शरणार्थी शिविरों तक ट्रकों के ज़रिये जल की आपूर्ति की जा रही है।
साथ ही, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और दो दर्जन से अधिक शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है।
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने बताया कि यूएन स्वास्थ्य एजेंसी, सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर, आन्तरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए आवश्यक प्रजनन, यौन, मातृत्व और बाल स्वास्थ्य देखभाल भी मुहैया करा रही है।
यूएन प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी (UNFPA) और उसके सहयोगी संगठनों ने ख़ारतूम राज्य में स्थित छह अस्पतालों में तीन हज़ार प्रजनन स्वास्थ्य किट सहित अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति सफलतापूर्वक पहुँचाई है।
यूएन प्रवक्ता ने बताया कि यूएन एजेंसी, सूडान में सभी ज़रूरतमन्द विस्थापित महिलाओं व लड़कियों तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य व संरक्षण सेवाएँ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Inspired by the courage of refugees I met today at Farchana camp - many women and children. Sudanese refugees have been generously welcomed by Chad. pic.twitter.com/GmNgGNtjva
— Amina J Mohammed (@AminaJMohammed) July 18, 2023
Sudan: Due to civil war, nearly two lakh people were displaced in a week
(स्रोत-संयुक्त राष्ट्र समाचार)


