नई दिल्ली, 1 जून 2019. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी- United Progressive Alliance (UPA) President Sonia Gandhi कांग्रेस संसदीय दल की नेता (Leader of the Congress Parliamentary Party) बनी रहेंगी। लोकसभा में पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने एक बार फिर उन्हें शनिवार को यहां अपनी पहली बैठक के दौरान कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के नेता के रूप में चुना।

बता दें श्रीमती सोनिया गांधी ने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 1.67 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट (Rae Bareli seat of Uttar Pradesh) पर जीत दर्ज की है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया,

"सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है। वह कहती हैं, 'हम कांग्रेस पार्टी में विश्वास रखने के लिए 12.13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं।"'

संसद के केंद्रीय कक्ष में यहां सीपीपी की बैठक हुई।

?list=PLPPV9EVwmBzCB6SEPlq1NEQISjLHOsqCr