कानून का राज ऐसा कि 81 साल की बेसहारा औरत को सुप्रीम कोर्ट से मौत की गुजारिश करनी पड़ रही है।
पलाश विश्वास
सोनी सोरी को 21 फ़रवरी की शाम रायपुर से दिल्ली लाया गया। फ़िलहाल इन्हें अपोलो अस्पताल के ICU में रखा गया है। डॉ आई पी सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई है। प्राथमिक जाँच के अनुसार सोनी जी का लगभग पूरा चेहरा एसिड जैसे किसी केमिकल से जल कर काला पड़ गया है और पपड़ी के समान कुछ दिनों बाद ही निकल पायेगा और नयी त्वचा आएगी। अर्थात् चेहरे की त्वचा लगभग जल सी गयी है। चेहरे पर वह कालिख नहीं बल्कि जलने की वजह से चेहरा काला और सूजन आ गई है।
देश भर में आदिवासी इलाकों में जो भी समझदार पढ़ा लिखा इंसान है, उससे निवेदन है कि उस इलाके की सही कहानी हमें तुरंत भेजें ताकि जिन आदिवासियों की सुनवाई कहीं नहीं होती, अविराम सलवा जुड़ुम के शिकार उस आदिवासी भूगोल की चीखें हम अपनी आखिरी सांसें गिनते हुए दर्ज करा सकें।
हिमांशु कुमार जी ने जानकारी दी है कि सोनी सोरी को दिल्ली के अपोलो हास्पिटल के आई सी यू में भर्ती किया गया है।
सोनी सोरी के चेहरे की त्वचा जल गयी है ।
डाक्टरों ने जब चेहरे पर लगा काला रसायन निकालने की कोशिश करी तो खून निकल आया।
डाक्टरों का कहना है कि त्वचा जल चुकी है ।
इस जली हुई त्वचा के पपड़ी बन कर निकलने के बाद ही पता चल पायेगा कि जलने के घाव कितने गहरे हैं ।
सोनी सोरी की ऑंखें अभी भी नहीं खुल पा रही हैं।
नागरिक और मानवाधिकार के बिना राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
जल जंगल जमीन से बेदखली करता राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?

जाति के नाम पर अविराम गृहयुद्ध और धर्म के नाम पर देश का विखंडन का शिकार राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
जनता के प्रतिनिधित्व के बिना राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
इतिहास और भूगोल के विरुद्ध, मुनष्यता और प्रकृति के विरुद्ध खड़े राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
सलवा जुड़ुम के देश व्यापी विस्तार के बाद राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
मुक्त बाजार में शिकारी कुत्तों के हवाले बेगुनाहों के नरसंहार के बाद राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
परमाणु विध्वंस की दहलीज पर खड़ा कर दिये जाने के बाद राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
सेना और सैन्य शासन के महिमामंडन से देशभक्ति की छतरी में छुपे हमलावर राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
सुप्रीम कोर्ट से अपनी मौत की गुजारिश करती 81 साल की वृद्धा की खामोश चीख को नजर्ंदाज करने वाले राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
अबाध पूंजी के शिकंजे में फंसे हुए मुक्तबाजारी धर्मोन्मादी राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
जनसुनवाई के बिना अंधे कानून के दम पर अपने मासूम बच्चों को देशद्रोही करार देने वाले राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
खेतों खलिहानों को खाक में तब्दील कर देने वाले राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
हिमालय का एक-एक एक इंच पर कारपोरेट महोत्सव के मध्य राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
जनता को जनता के खिलाफ खड़ा कर देने वाली मजहबी सियासत के शिकंजे में राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
पेड न्यूज और सुपारी किलरों की मिथ्या में दमनतंत्र में छुपा राष्ट्र का निरंकुश चेहरा क्या होता है?
विश्वविद्यालयों की नाकेबंदी करने वाले राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
किसानों, मजदूरों, मेहनतकशों के हक हकूक छीनने वाले राष्ट्र का चेहरा क्या होता है?
न्याय मांग रहे फरियादी छात्रों को देशद्रोही बनाने वाले राष्ट्र का चाहरा क्या होता है?
उदाहरण के लिए ये सवाल पेश है और बाकी पाठ और पाठ्यक्रम अनंत हैं, जो पूरी तरह हमारी समझ से बाहर है।
जिसे जो समझ में आ रहा है, वह अपने तरीके से सवाल जरूर पेश करें और जवाब भी दें।
सोनी सोरी के चेहरे को देखें गौर से तो राष्ट्र का असल मानचित्र समझ में आयेगा।
संदर्भ और प्रसंग सहित वंदेमातरम का स्थाई भाव और भाव विस्तार खुलेगा।
हिमांशु जी ने वारदात का ब्यौरा इस तरह दिया हैः

सोनी सोरी जगदलपुर शालिनी और ईशा से मिलने गयी थी।
ईशा और शालिनी मानवाधिकार वकील हैं।
ईशा और शालिनी को पुलिस के दबाव की कारण जगदलपुर छोडना पड़ रहा है
ये दोनों महिला वकील जगदलपुर छोड़ कर जा रही थीं
इसलिए सोनी सोरी, ईशा और शालिनी से मिलने जगदलपुर आयी थी
रात के नौ बज चुके थे।
अभी ईशा और शालिनी की बस का समय नहीं हुआ था।
सोनी नें कहा कि काफी रात हो गयी है
अब मैं वापिस अपने घर गीदम के लिए निकलती हूँ
सोनी सोरी मोटर साइकल पर जगदलपुर से लगभग सवा नौ बजे गीदम के लिए निकली
सोनी सोरी की मोटर साईकिल रिंकी नाम की एक लड़की चला रही थी
जगदलपुर से गीदम की दूरी 85 किलोमीटर है
गीदम से लगभग बीस किलोमीटर पहले बास्तानार घाटी शुरू होते ही
एक मोटर साईकिल पर तीन लड़के पीछे से आये
एक लड़के नें कहा सोनी मैडम ज़रा मोटर साईकिल रोकिये आपसे कुछ ज़रूरी काम है
सोनी नें गाड़ी नहीं रुकवाई
मोटरसाइकिल सवार हमलावर लड़कों नें अपनी मोटर साईकल सोनी की मोटर साईकिल के आगे ले जाकर रोक दी
सोनी की मोटर साईकिल को रुकना पड़ा।
उस मोटर साईकिल से तीन लडके फटाफट उतरे और उनमें से एक नें सोनी की मोटर साईकिल चलाने वाली लड़की रिंकी को पकड़ कर खींच कर दूर ले गया
और चाकू निकाल कर बोला कि खबरदार जो यहाँ से हिली तो चाकू से पेट फाड़ दूंगा
बचे हुए दो लड़कों में से एक लड़के नें सोनी की दोनों बाजू पीछे खीच कर कस कर पकड़ लीं
तीसरे लड़के नें सोनी से कहा कि तुम मारडूम वाली घटना को क्यों उठा रही हो
उस लड़के नें आगे कहा कि आज के बाद आई जी साहब के बारे में बोलना बंद कर दो
आज तो हम सिर्फ तुम्हारे मुंह पर काला रंग लगा रहे हैं
इसके बाद अगर तुम नहीं मानी तो तुम्हारी बेटी के साथ वो अंजाम करेंगे कि तुम खुद ही किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी
इसके बाद उस लड़के नें सोनी के चेहरे पर एक काला पदार्थ पोत दिया
इसके बाद वो तीनों हमलावर अपनी गाड़ी स्टार्ट करके जगदलपुर की तरफ भाग गए
सोनी सोरी मोटर साईकिल से गीदम पहुँची
तब तक उनका चेहरा बुरी तरह जलने लगा था
लिंगा कोडोपी और सोनी के परिवारजन सोनी सोरी को लेकर गीदम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे
वहाँ मौजूद डाक्टर नें सोनी के चेहरे पर कोई दवा लगाईं
लेकिन सोनी को चेहरे और आँखों में बहुत तेज जलन हो रही थी
इसके बाद सोनी को जगदलपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया
करीब एक बजे सोनी सोरी जगदलपुर मेडिकल अस्पताल पहुँची
अभी सोनी के चेहरे की जलन कम है
लेकिन सोनी की ऑंखें नहीं खुल रही हैं