SP MP Javed Ali Khan dominated social media, this speech is being shared

नई दिल्ली, 26 फरवरी 2016। राज्यसभा में जेएनयू और रोहित वेमुला मुद्दे पर बहस में हिस्सा लेते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान सोशल मीडिया पर हीरो बन गए हैं।

जावेद अली खान ने बिना उत्तेजित हुए अपने सारगर्भित भाषण में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की जमकर धज्जियां उड़ा दीं। हालांकि उनका भाषण समाजवादी पार्टी की आधिकारिक राजनीतिक लाइन से हटकर था।

जावेद अली खान के भाषण के यूट्यूब लिंक और लोगों द्वारा की गईं निजी रिकॉर्डिंग खूब शेयर की जा रही हैं।

जावेद अली खान संस्कारों से मूलतःकम्युनिस्ट हैं। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन AISF से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। यह इत्तेफाक है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी AISF के सदस्य हैं।

जावेद अली खान, जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय छात्र संघ के महामंत्री रहे हैं और भाकपा के युवा संगठन अखिल भारतीय नौजवान सभा AIYF के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। 1994 में वे मित्रसेन यादव के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे, लेकिन सपा नेता मौहम्मद आज़म खां की नाराज़गी के चलते उनका सपा की राजनीति में स्थान न बन पाया। जब आज़म खां सपा में कमजोर हुए तभी जावेद अली खान राज्यसभा पहुंच पाए।

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में जावेद अली खान को संभल लोकसभा क्षेत्र से सपा का उम्मीदवार घोषित किया गया था लेकिन ऐन वक्त पर आज़म खां के दबाव में उनका टिकट काट दिया गया।

जावेद अली खान को सपा महासचिव मास्टर रामगोपाल यादव का काफी नज़दीकी माना जाता है।
जावेद अली खान के भाषण ने उच्च सदन में बढ़िया बहस की परंपरा को पुनः जीवित कर दिया है, जिस परंपरा को अभी तक केवल कम्युनिस्ट सासंद ही निभा पा रहे थे।

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है काश सपा ऐसे ही दो-चार जावेद अली खान, उधार ही ले आती तो कम से कम देश की राजनीति और खुद सपा का कुछ भला होता।