स्वास्थ्य समाचार : इस ज़हर से तैयार हुई फेफड़े की बीमारी की दवा

Health News: medicine of Lung Disease Prepared from Wasp poison

ततैया का जहर फेफड़े की बीमारी में लाभकारी Wasp poison beneficial in lung disease

न्यूयॉर्क, 8 दिसम्बर। एमआईटी के इंजीनियरों ने नया एंटीमाइक्रोबियल पेप्टाइड्स - Antimicrobial peptides, (सूक्ष्मजीवीरोधी अम्लों की छोटी श्रंखला - Small series of anti-microbial acids) विकसित किया है, जो श्वसन और अन्य संक्रमण को फैलाने वाले जीवाणुओं पर काबू पा सकता है। इसे एक दक्षिण अमेरिकी ततैया द्वारा स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होने वाले पेप्टाइड से तैयार किया गया है। ततैया या मधुमक्खियों जैसे कीटों का जहर उन अवयवों से भरपूर होता है, जो जीवाणुओं को मारते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसमें से कुछ अवयव लोगों के लिए जहरीले भी होते हैं, जिस वजह से इसका एंटीबायोटिक दवाइयों के रूप में इस्तेमाल करना असंभव हो जाता है।

चूहों पर हालांकि किए गए अध्ययन में, समूह ने सामान्यत: दक्षिण अमेरिकी ततैया में पाए जाने वाले जहर पर पुन: अध्ययन किया। समूह ने पेप्टाइड के ऐसे दूसरे प्रकार बनाने की कोशिश की, जो जीवाणुओं के संक्रमण रोके और मानव कोशिकाओं के लिए जहरीला न हो।

उन्होंने पाया कि सबसे मजबूत पेप्टाइड जीवाणु के एक प्रकार(स्यूडोमोनास एरूगिनोसा) को पूरी तरह समाप्त कर सकता है, जिससे श्वसन, मूत्र पथ संक्रमण जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

एमआईटी में एक अध्ययनकर्ता सीजर डी ला फ्यूंटे-नूनेज ने कहा,

"इन पेप्टाइड की संरचना और कार्यप्रणाली का प्रणालीगत तरीके से अध्ययन करने के बाद, हम उनकी गतिविधि और गुणों का खुद के अनुकूल बनाने में सक्षम हैं।"

समूह ने पेप्टाइड को जीवाणुओं के सात स्टैन (उपभेदों), कवकों में प्रयोग किया।

पेप्टाइड के जहर की जांच (Peptide Poison Detection) के लिए अध्ययनकर्ताओं ने इसे प्रयोगशाला में निर्मित मानव किडनी कोशिकाओं में डाला और पाया कि कई पेप्टाइड संक्रमण को कम कर सकते हैं और इसे पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं।

फ्यूंटे-नूनेज ने कहा, "चार दिन बाद हमने देखा कि मिश्रण ने पूरी तरह से संक्रमण को समाप्त कर दिया है।"

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें



Lung disease medicine, pulmonary disease, wasp poisoning, health news, peptide poisoning,

Climate change news headlines for school assembly in hindi News headlines in Hindi for school assembly RSS अच्छे दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अस्मिता की राजनीति आज का इतिहास आतंकवाद आत्महत्या आदिवासी आदिवासी विमर्श आरएसएस उत्तराखंड उपनिवेशवाद कांग्रेस मुक्त भारत कोविड-19 जलवायु परिवर्तन जलवायु संकट जस्टिस मार्कंडेय काटजू जातिवाद डिजिटल इंडिया दक्षिण अफ्रीका दलित राजनीति दिन भर की बड़ी ख़बरें धर्मनिरपेक्षता नागपुर न्याय तंत्र न्यायपालिका पत्रकारिता भारत में जाति प्रथा भारतीय राष्‍ट्रवाद भारतीय रेल मनुस्मृति मायावती मुस्लिम लीग मौलिक अधिकार राहुल गांधी विचार विश्व स्वास्थ्य संगठन वैदिक धर्म सांप्रदायिक हिंसा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्वतंत्रता आंदोलन हिंदुत्व