हरिद्वार, 12 फरवरी। 15 फरवरी को उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को 'कचरा' कह डाला। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हमने अपनी पार्टी से जो 'कचरा' उठाकर बाहर फेंका, वो मोदी जी ने भाजपा में रख लिया।

रोड शो में राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मैंने हरीश रावतजी से भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

इस बीच भाजपा के झंडे लेकर कुछ लोग राहुल गांधी के रोड शो में पहुंच गए और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के लोग भी मेरे रोड शो में आए। भाजपा के लोगों ने भी मेरा स्वागत किया।

हरिद्वार में रोड शो करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि आखिर जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उन नेताओं को भाजपा में क्यों लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं तो फिर ऐसे नेताओं को टिकट क्यों दिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो कर रहे हैं।

आपकों बता दें कि राहुल गांधी का ये रोड शो 75 किलोमीटर लंबा है। इस दौरान राहुल गंगा के भी दर्शन करेंगे, साथ ही वह हर की पौड़ी से भी वोट की अपील करेंगे।

तो राहुल गांधी ने कांग्रेस के बागी विधायकों को कचरा कहा है, इसके साथ ही इन नेताओं को टिकट दे जाने पर भी सवाल उठाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल के कचरे के बयान पर भाजपा क्या पलटवार करती है।