Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

देश की प्रगति में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लोकमान्‍य तिलक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। कल पुणे में आयोजित समारोह में उन्‍हें यह पुरस्‍कार दिया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वे देश के स्‍वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता लोकमान्‍य तिलक के नाम से जुड़े पुरस्‍कार को पा कर सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं।

दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच आरबीआई ने कल कहा कि प्रचलन में मौजूद 2000 रूपए के 88 प्रतिशत बैंक नोट 31 जुलाई तक बैंकों में वापस आ गए हैं। प्रचलन में 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य, जो 31 मार्च तक 3.62 लाख करोड़ रुपये था, 19 मई तक घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया।

बताया जाता है कि मेवात में गोरक्षक समूह का नेता मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर, जिसे हरियाणा में बृज मंडल यात्रा में शामिल होना था, उसका नाम नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में राजस्थान की भरतपुर पुलिस की वांछितों की सूची में है।

बिहार सरकार द्वारा की जा रही जातिगत जनगणना को पटना उच्‍च न्‍यायालय ने सही ठहराया है। मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की पीठ ने जाति आधारित जनगणना को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर कल फैसला सुनाया।

आरपीएफ जवान चेतन सिंह द्वारा जयपुर-मुंबई ट्रेन में एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन मुस्लिम यात्रियों की हत्या और मोदी और योगी के पक्ष में नारे लगाने की घटना को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने भाजपा और संघ द्वारा बहुसंख्यक समाज को हिंसक और साप्रदायिक बनाने का परिणाम बताया है।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को अजरबैजान के बाकू से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है।

लोकसभा ने कल संविधान अनुसूचित जाति आदेश संशोधन विधेयक-2023 पारित कर दिया। यह विधेयक छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति सूची के संशोधन के लिए संविधान अनुसूचित जाति आदेश-1950 में संशोधन करता है। विधेयक में छत्तीसगढ़ में महारा और महरा समुदायों को उनके मिलते जुलते नाम वाले मेहरा, महार और मेहर समुदायों की सूची में शामिल किया गया है।

हंगामे के बीच कल राज्यसभा में प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक-2023 पेश किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विधेयक पेश किया। राज्यसभा में अधिवक्ता संशोधन विधेयक, 2023 भी पेश किया गया। विधेयक को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया।

अमरीका ने म्यांमार में आपातकाल 6 महीने और बढ़ाने के वहां की सरकार के कदम की निंदा की है। अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि म्यांमार के सैनिक शासन ने पूरे देश में व्यापक स्तर पर क्रूरता फैला दी है।

हर घर तिरंगा का जश्न मनाने के लिए भारतीय डाक विभाग अपने 1.6 लाख डाकघरों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज का विक्रय करेगा।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी