Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने 20 जुलाई को देश में सरकार के दो सर्वोच्च कानून अधिकारियों, अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल दोनों को तलब किया, ताकि यह बताया जा सके कि अदालत मणिपुर में एक महिला को नग्न घुमाने और यौन उत्पीड़न के दृश्यों से "गहरा परेशान" है। मुख्य न्यायाधीश ने अदालत की ओर से बोलते हुए केंद्र और मणिपुर सरकार को अल्टीमेटम दिया कि या तो अपराधियों को सजा दी जाए या न्यायपालिका को कार्रवाई करने दिया जाए।

मणिपुर पुलिस ने 4 मई को दो कुकी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने, उन्हें निर्वस्त्र करने और परेड कराने की घटना के सिलसिले में 20 जुलाई को दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सीएम बीरेन सिंह ने संभावित मृत्युदंड सहित सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बहुसंख्यक समुदाय की भीड़ द्वारा मुक्त करने से पहले दोनों महिलाओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। इससे पहले दिन में, मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया था।

संसद के मानसून सत्र-2023 से पूर्व प्रधानमंत्री मणिपुर पर बोले

लंबे समय बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर का "म" बोले हैं। मीडियाकर्मियों से पीएम में कहा कि “आज जब मैं आपके बीच आया हूं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा ह्दय पीढ़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने है, कौन है वो अपनी जगह पर है लेकिन बेज्जती पूरे देश की हो रही है, 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्य में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें, खासकर के हमारी माताओं, बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठायें।”

अहमदाबाद की एक सत्र अदालत ने 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में उच्च सरकारी अधिकारियों को फंसाने के लिए कथित तौर पर सबूत गढ़ने के मामले में कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की आरोपमुक्ति की अर्जी को कल खारिज कर दिया।

भारी बारिश के बावजूद मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के हजारों आदिवासियों ने कल एक अलग प्रशासन और कांगपोकपी जिले में हुई भयावह घटना में शामिल अपराधियों के लिए कड़ी सजा की मांग उठाई, जहां दो युवतियों को नग्न कर घुमाया गया था और कथित तौर पर सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया था।

दिल्ली की एक अदालत ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कल भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को जमानत दे दी।

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आमंत्रण पर भारत की दो दिवसीय यात्रा पर कल नई दिल्‍ली पहुंच गये हैं। विदेश राज्‍यमंत्री वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

राज्यसभा में एक लिखित उत्‍तर में विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि उच्‍च न्‍यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार की जा रही है और उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षा शुरू करने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार संशोधन अध्‍यादेश 2023 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली दिल्‍ली सरकार की याचिका को पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ को सौंप दिया है।

फीफा महिला विश्‍व कप कल से शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के पहले मैच में ग्रुप-ए में न्‍यूजीलैंड ने नार्वे को और ग्रुप-बी में ऑस्‍ट्रेलिया ने आयरलैंड को एक-शून्‍य से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ अपनी यात्रा का आगाज़ किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी