दिनांक 04.03.2014
ऑल इंडिया सेक्यूलर फोरम
वार्षिक अधिवेशन, वाराणसी मार्च 23-24, 2014
प्रिय साथी,
हम इस समय अत्यधिक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हमारे देश के सेक्यूलर लोकतांत्रिक ढाँचे पर दिन-प्रतिदिन हमले जारी हैं। सांप्रदायिक ताकतों के हौसले बुलंदी पर हैं। जैसा कि हमेशा से होता आ रहा है, चुनाव के पहले सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में वृद्धि होती है। उŸारप्रदेश के मुजफ्फरनगर में जो कुछ हुआ वह सांप्रदायिक ताकतों की करामात है। बिहार की सरकार से भाजपा द्वारा नाता तोड़ने के बाद बिहार में अनेक सांप्रदायिक घटनाएं हो रही हैं। सांप्रदायिक ताकतें संगठित होकर न सिर्फ राज्यों में बल्कि केन्द्र की सत्ता पर कब्जा करने का इरादा कर रही हैं। विकास और सांप्रदायिकता को जोड़कर नए मतदाताओं को आकर्षित करने का दुष्प्रयास किया जा रहा है। बड़ी चतुराई से प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया का उपयोग अपने एजेण्डे को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
ऐसी गंभीर परिस्थितियों में देश के उन तमाम लोगों को, जो लोकतंत्र और सेक्यूलर मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं, पूरी जागरूकता और साहस के साथ मैदान में उतरना चाहिए। इसलिए आवश्यक है कि हम ऐसे कार्यक्रम बनाएं ताकि इस तरह की कुत्सित ताकतों की बढ़त पर नियंत्रण रखा जा सके। ऑल इंडिया सेक्यूलर फोरम इस दिशा में वर्षों से कार्यरत है। अनेक प्रदेशों में हमारी संस्था से जुड़े लोग सेक्युलर मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए जो कुछ भी संभव है, कर रहे हैं। परंतु हमारी राय में अभी तक किया गया कार्य यथेष्ठ नहीं है। आवश्यकता एक दूरगामी रणनीति बनाने की है। हमें इस बात का प्रयास भी करना चाहिए कि देश की समस्त सेक्युलर पार्टियां और संगठन एक मंच पर आ सकें। इसी उद्देश्य से 23, 24 मार्च 2014 को उत्तरप्रदेश के महान नगर वाराणसी में फोरम का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित है। हमें यह सूचित करते हुए प्रसन्नता है कि सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश के फोरम के संयोजक डा. मोहम्मद आरिफ ने ली है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि बड़ी संख्या में वाराणसी पहुंचे और धर्मनिरपेक्षता के इस यज्ञ में अपनी आहूति दें।
सम्मेलन में विचारार्थ निम्न मुद्दे प्रस्तावित हैं:
(1) पिछले एक वर्ष के कार्यक्रमों का लेखाजोखा,
(2) उस रणनीति पर विचार जिससे हम अगले लोकसभा चुनाव में सेक्यूलर ताकतों को मजबूत कर सकें,
(3) इसके लिए आवश्यक कार्यक्रम, साहित्य आदि तैयार करने पर विचार।
(4) इस कार्य के लिए संसाधनों को एकत्रित करने के प्रयासों पर विचार।
हमारे संसाधन सीमित होने के कारण हम आनेजाने का किराया नहीं दे पाएंगे परंतु वाराणसी में आपके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी:
दिनांक ः 23, 24 मार्च 2014
कार्यक्रम ः प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम स्थल ः नवसाधना, तारना (वाराणसी-जोनपुर रोड) वाराणसी (उ.प्र.)
अपने आगमन की सूचना डा. मोहम्मद आरिफ के मोबाइल नंबर पर दें, उनका मोबाइल नंबर है-09415270416
हम सभी आपसे सम्मेलन में शामिल होने के लिए अनुरोध करते हैं:
एल.एस. हरदेनिया (राष्ट्रीय संयोजक) डा. राम पुनियानी इरफान इंजीनियर डा. मोहम्मद आरिफ
मो. 09425301582 मो. 09322254043 मो. 09869462833 मो. 09415270416