गौरी लंकेश की हत्या दक्षिणपंथी ताकतों का एक घृणित प्रयास

भोपाल 6 सितंबर, 2017: बेंगलुरू में धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्ध एवं संकुचित हिन्दुत्व की घोर विरोधी पत्रकार एवं मैदानी सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या दक्षिणपंथी ताकतों का एक घृणित प्रयास है। इस तरह की हिंसक घटनाएं कर वे तत्व उन लोगों को चेतावनी देते हैं जो सभी खतरों के बावजूद भारत के सेक्युलर चरित्र को बचाने के लिए प्रयासरत हैं।

राष्ट्रीय सेक्युलर मंच ने इस तरह की घिनौनी हरकतों की भर्त्सना करते हुए देश की तमाम सेक्युलर एवं लोकतंत्रात्मक ताकतों से एकजुट होकर इस तरह के तत्वों को शिकस्त देने की अपील की है।

यहां पर जारी एक वक्तव्य में मंच के संयोजक एल.एस. हरदेनिया एवं डॉ. राम पुनियानी ने मंच से संबद्ध संगठनों और व्यक्तियों से अपील की है कि वे अपने स्तर पर इस घटना के प्रति आक्रोश प्रगट करें।