भाकपा (माले) राज्य सचिव की तीन दिन की भूख हड़ताल मिर्जापुर में एक नवंबर से

लखनऊ, 31 अक्टूबर। भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव गुरुवार एक नवंबर से मिर्जापुर जिलाधिकारी कार्यालय पर तीन दिन की भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

यह जानकारी देते हुए पार्टी के राज्य कार्यालय सचिव अरुण कुमार ने बुधवार को यहाँ बताया कि मिर्जापुर के वामपंथी-आदिवासी कार्यकर्त्ता हिम्मत कोल के हत्यारों की गिरफ़्तारी न होने, वन विभाग द्वारा आदिवासियों-गरीबों को पुश्तैनी जमीनों से बेदखल कर उत्पीड़न करने और भू-माफियाओं को जिला प्रशासन द्वारा संरक्षण देने, मड़िहान के सरकारी अस्पताल में डाक्टर की आपराधिक लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत मामले में कार्रवाई न होने और इन सवालों पर आवाज उठाने वाली पार्टी की महिला नेताओं-कायकर्ताओं पर फर्जी मुक़दमे दर्ज करने के खिलाफ यह भूख हड़ताल होगी।

भूख हड़ताल का समापन तीन नवंबर को पूर्व सांसद और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद करायेंगे। इस दौरान जिले के सैकड़ों किसान-मजदूर भी माले राज्य सचिव की भूख हड़ताल पर उनके साथ बैठेंगे।

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें