सीताराम येचुरी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने खोल दिया बड़ा रहस्य
INDIA एलायंस बनाने में सीताराम येचुरी का क्या योगदान था ? मल्लिकार्जुन खड़गे ने खोल दिया रहस्य। सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वक्तव्य

सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वक्तव्य.
Mallikarjun Kharge revealed a big secret about Sitaram Yechury
INDIA एलायंस बनाने में सीताराम येचुरी का क्या योगदान था ? मल्लिकार्जुन खड़गे ने खोल दिया रहस्य
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सभा में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा एक प्रगतिशील नेता रहे हैं, जिन्होंने INDIA एलायंस को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खड़गे ने कहा, "सीताराम येचुरी जी सबके प्रिय नेता थे। वे हमेशा लोकतंत्र और गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर रहते थे।"
खड़गे ने येचुरी के कार्यों को सराहा, विशेषकर उनके UPA सरकार में मनरेगा कार्यक्रम के प्रति रुचि और समर्थन को। "उन्होंने इस कार्यक्रम की तारीफ की और इसे गरीबों के उत्थान का एक महत्वपूर्ण साधन माना," खड़गे ने कहा।
बता दें कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)-माकपा के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को फेफड़ों के संक्रमण के कारण निधन हो गया था।
कॉमरेड येचुरी के निधन पर आयोजित शोक सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव सहित तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए।
खड़गे ने येचुरी की एक और विशेषता का जिक्र करते हुए कहा, "उनकी खास बात थी कि वे कभी गुस्से में नहीं आते थे। वे हमेशा आगे की राह तलाशते थे और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते थे।"
उन्होंने येचुरी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "हम उनके परिवार के साथ हैं और उनकी सोच हमें प्रेरित करती रहेगी कि हमें गरीबों के लिए मिलकर चलना जरूरी है।"
इस तरह, खड़गे ने सीताराम येचुरी के योगदान को न केवल भारत की राजनीति में, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए एक मिसाल बताया। उनके दृष्टिकोण और विचारधारा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जो INDIA एलायंस की प्रगति में महत्वपूर्ण रहेगा।
सुनते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे का पूरा वक्तव्य
Sitaram Yechury's contribution to INDIA Alliance: Statement by Mallikarjun Kharge


