सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बांड को असंवैधानिक ठहराने का निर्णय स्वागत योग्य- आईपीएफ
आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा द्वारा लाई गई चुनावी बांड योजना को अवैधानिक ठहराने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए उसे स्वागत योग्य कहा है

भाजपा की शुद्धता एवं कारपोरेट गठजोड़ का भंडा फोड़
The decision to make the electoral bond unconstitutional by the Supreme Court is welcome- IPF
लखनऊ: 15फरवरी, 2024: आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा द्वारा लाई गई चुनावी बांड योजना को अवैधानिक ठहराने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए उसे स्वागत योग्य कहा है। इस संबंध में एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट द्वारा प्रेस को जारी बयान में कहा गया है कि इस निर्णय से भाजपा की शुद्धता तथा उसके कारपोरेट से गठजोड़ का भंडा फोड़ भी हुआ है।
बयान में आगे कहा गया है कि यह सर्वविदित है कि भाजपा शुरू से ही सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करके तथा उनका प्रबंधन कुछ चहेते कारपोरेट को सौंप कर उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाती रही है तथा उनसे चुनावी बांड के माध्यम से धन की वसूली करती रही है। वह उस धन का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने तथा विधायकों एवं सांसदों को खरीद कर दूसरी पार्टियों की सरकारें गिराने में भी करती रही है।
अब उम्मीद की जा सकती है कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से चुनावी फंडिंग में पारर्दाशिता आएगी तथा सभी पार्टियों के लिए समान धरातल उपलब्ध होगा।
बयान में कहा गया है कि आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट शुरू से ही भाजपा द्वारा लाई गई चुनावी बांड योजना का विरोध तथा राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग में पारदर्शिता लाने की मांग करता रहा है।


