देश दुनिया की लाइव खबरें 20 अगस्त 2025

20 अगस्त 2025 की देश दुनिया की लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ;

By :  Hastakshep
Update: 2025-08-20 05:31 GMT

देश दुनिया की लाइव खबरें

20 अगस्त 2025 की देश दुनिया की लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ

रेखा गुप्ता पर हमला

खबर है कि आज जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना नाम राजेश खिमजी बताया है और बताया है कि वह राजकोट, गुजरात का रहने वाला है। उसके नाम और पते की पुष्टि की जा रही है। उसके दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जा रहा है।

अफगानिस्तान के हेरात में सड़क दुर्घटना में 73 लोगों की मौत: इनमें से ज़्यादातर शरणार्थी हैं

पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के हेरात और काबुल के बीच राजमार्ग पर हुई एक दुर्घटना में 73 लोगों की मौत होने का समाचार है।

बीबीसी पश्तो की एक खबर के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार मंगलवार (19 अगस्त) दोपहर को घटी।

हेरात में तालिबान सरकार के सूचना एवं संस्कृति प्रमुख अहमदुल्ला मुत्ताकी ने बीबीसी पश्तो को बताया कि ईरान से लौट रहे शरणार्थियों से भरी एक बड़ी बस पहले एक मोटरसाइकिल से और फिर ईंधन ले जा रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई।

श्री मुत्तकी के अनुसार, टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, जिससे शरणार्थी बस में सवार सभी लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि मृतकों में 54 वयस्क और 17 बच्चे शामिल हैं।

Live Updates
2025-08-20 17:37 GMT

महाराष्ट्र चुनाव पर 'भ्रामक' आंकड़े देने पर सीएसडीएस के संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर

2025-08-20 17:09 GMT

अमित शाह ने सोशल मीडिया पर दी सफाई

गृह मंत्री अमित शाह पर लोकसभा में की गई एक टिप्पणी पर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी सफाई पेश की।

अमित शाह ने लिखा-

"आज सदन में काँग्रेस के एक नेता ने मेरे बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी भी की, कि जब काँग्रेस ने मुझे पूरी तरह से फर्जी केस में फँसाया और गिरफ़्तार कराया, तब मैंने इस्तीफा नहीं दिया।

मैं काँग्रेस को याद दिलाना चाहता हूँ कि मैंने अरेस्ट होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था और बेल पर बाहर आने के बाद भी, जब तक मैं अदालत से पूरी तरह निर्दोष साबित नहीं हुआ, तब तक मैंने कोई संवैधानिक पद नहीं लिया था। मेरे ऊपर लगाए गए फर्जी केस को अदालत ने यह कहते हुए ख़ारिज किया कि केस political vendetta से प्रेरित है।

भारतीय जनता पार्टी और NDA हमेशा नैतिक मूल्यों के पक्षधर रहे हैं। श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी ने भी सिर्फ आरोप लगने पर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दूसरी ओर श्रीमती इंदिरा गांधी जी द्वारा शुरू की गई अनैतिक परंपरा को काँग्रेस पार्टी आज भी आगे बढ़ा रही है।

जिस श्री लालू प्रसाद यादव जी को बचाने के लिए काँग्रेस पार्टी अध्यादेश लाई थी, जिसका श्री राहुल गांधी ने विरोध किया था, आज वही राहुल गांधी पटना के गांधी मैदान में लालू जी को गले लगा रहे हैं। विपक्ष का यह दोहरा चरित्र जनता भली-भांति समझ चुकी है।

पहले से स्पष्ट था कि यह बिल पार्लियामेंट की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष रखा जाएगा, जहाँ इस पर गहन चर्चा होगी, फिर भी सभी प्रकार की शर्म और हया छोड़कर, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए, काँग्रेस के नेतृत्व में पूरा INDI गठबंधन एकत्रित होकर इसका भद्दे व्यवहार से विरोध कर रहा था।

आज विपक्ष जनता के बीच पूरी तरह से expose हुआ है।"

2025-08-20 14:54 GMT

चौथी पंक्ति में क्यों बैठे अमित शाह ?

देश ने देखा कि अमित शाह अपनी सीट पर बैठकर असंवैधानिक संशोधन लाने की हिम्मत कैसे नहीं जुटा पाए। 20 अतिरिक्त मार्शलों की सुरक्षा में होने के बावजूद, वे कायरतापूर्वक चौथी पंक्ति में बैठे रहे - जो डर गया, समझ गया, मर गया!- महुआ मोइत्रा

2025-08-20 13:49 GMT

'भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025'राज्यसभा में पारित

संसद के मानसून सत्र के दौरान आज बुधवार, 20 अगस्त को राज्यसभा में 'भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025' ( 'Indian Institute of Management (Amendment) Bill, 2025' ) पारित हो गया।

इस विधेयक का उद्देश्य असम के गुवाहाटी में एक नया भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) स्थापित करना है।

2025-08-20 13:45 GMT

ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 लोकसभा में पारित

Online Gaming Bill 2025 passed in the Lok Sabha

2025-08-20 13:38 GMT

आधार-आधारित ग्राहक सत्यापन करेगा एलन मस्क का Starlink

UIDAI ने आधार-आधारित ग्राहक सत्यापन के लिए Starlink के साथ साझेदारी की है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने उपग्रह-आधारित इंटरनेट प्रदाता स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

दावा किया गया है कि स्टारलिंक ग्राहक सत्यापन के लिए आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करेगा, जिससे पूरी प्रक्रिया सुचारू, सुरक्षित और बेहद आसान हो जाएगी।

2025-08-20 13:34 GMT

औंटा-सिमरिया पुल परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

औंटा-सिमरिया पुल परियोजना के पूरा होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन करने वाले ट्रक चालकों की रोज़मर्रा की परेशानी खत्म हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस् 2025त को इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

2025-08-20 09:55 GMT

बहाल होगी अब्बास अंसारी की विधायकी

उत्तर प्रदेश स्थित मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक रहे अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होगी

अब्बास अंसारी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस समीर जैन की सिंगल डिविजन बेंच ने इस बावत अपना फैसला सुना दिया है। अब्बास अंसारी की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद अब मऊ की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा।

2025-08-20 09:40 GMT

नए बिल पर बिफरीं प्रियंका गांधी

"मैं मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक को पूरी तरह से कठोर मानती हूँ।

इसे भ्रष्टाचार विरोधी उपाय कहना, लोगों की आँखों पर पर्दा डालने जैसा है। कल आप किसी भी मुख्यमंत्री पर कोई भी मामला दर्ज कर सकते हैं, उसे बिना दोषसिद्धि के 30 दिनों के लिए गिरफ्तार कर सकते हैं, और वह मुख्यमंत्री नहीं रह जाएगा।

यह बिल्कुल गलत, संविधान-विरोधी, अलोकतांत्रिक और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।" : कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा

2025-08-20 08:57 GMT

मौसम अपडेट

आज मौसम का हाल। मौसम विज्ञाम विभाग के अनुमान के अनुसार

i) आज 20 अगस्त को सौराष्ट्र और कच्छ तथा दक्षिण गुजरात क्षेत्र में और 21 अगस्त, 2025 को सौराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

ii) आज से कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में वर्षा की गतिविधि कम होने की संभावना है, उत्तरी कोंकण (मुंबई सहित) में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और आज 20 अगस्त को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा (≥21 सेमी) और अगले 3 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

iii) आगामी 22 अगस्त से उत्तर-पश्चिम और आसपास के पूर्वी भारत में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होगी।

Tags:    

Similar News