कांग्रेस प्रवक्ता का बड़ा बयान: जुबिन गर्ग की संदिग्ध मौत से हिली असम की राजनीति

जुबिन गर्ग की मौत पर उठे सवाल, मुख्यमंत्री परिवार का नाम आने से गरमाई सियासत

असम की राजनीति में तूफ़ान खड़ा हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) अनुपमा आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर दावा किया है कि मशहूर गायक जुबिन गर्ग की संदिग्ध मौत महज़ हादसा नहीं, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय घोटालों से जुड़ी गहरी साज़िश का नतीजा हो सकती है। आचार्य ने लिखा कि जुबिन के करीबी अंकुर हजारिका ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा की पत्नी रिंकी भुवन शर्मा और अर्नब गोस्वामी जैसे नाम तक शामिल कर दिए हैं।

इस सनसनीखेज़ आरोप ने असम में पहले से ही असंतोष का सामना कर रही बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विपक्ष सवाल उठा रहा है — क्या जुबिन गर्ग की मौत सत्ता और पैसे के खेल की बलि थी? जनता का गुस्सा अब इस सवाल पर ठहर गया है: जुबिन के गुनहगार कौन और सच्चाई कब सामने आएगी?

कांग्रेस प्रवक्ता Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"जुबिन गर्ग की संदिग्ध मौत ने असम की राजनीति की चूलें हिला दी हैं. उनके करीबी अंकुर हजारिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा की पत्नी रिंकी भुवन शर्मा और अर्नब गोस्वामी तक के नाम ले डाले हैं.

आरोप है कि जुबिन की मौत मनी लॉन्ड्रिंग और गहरे वित्तीय घोटालों की साजिश का नतीजा है. सिंगापुर में हुई उनकी संदिग्ध मौत पर पहले से सवाल थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री परिवार का नाम आते ही मामला विस्फोटक हो चुका है.

बोडोलैंड चुनावों में करारी हार झेल चुकी BJP पर अब यह नया आरोप जनता के गुस्से की आग को और भड़का रहा है. क्या असम की सरकार सच छिपाने में लगी है?

विपक्ष पूछ रहा है कि क्या जुबिन गर्ग की मौत केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सत्ता और पैसे के खेल की कीमत थी? ज़ुबिन को बहुत प्यार करने वाली असम की जनता का अब सिर्फ़ ये ही सवाल है:

जुबिन के गुनहगार कौन?

और सच्चाई कब सामने आएगी?"

Update: 2025-10-01 02:11 GMT

Linked news