India News Live Updates | लेह में नागरिकों की मौत की स्वतंत्र न्यायिक जाँच हो- सोनम वांगचुक
सोनम वांगचुक ने लेह में नागरिकों की मौत की स्वतंत्र न्यायिक जाँच की माँग की है।
रविवार को जोधपुर जेल से जारी एक पत्र के अनुसार, इंजीनियर से सामाजिक कार्यकर्ता बने सोनम वांगचुक ने बीती 24 सितंबर के विरोध प्रदर्शनों में चार नागरिकों की हत्या की स्वतंत्र न्यायिक जाँच की अपील की है।
जेल से जारी कथित पत्र में वांगचुक ने कहा, "मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ जो घायल हुए हैं और गिरफ्तार किए गए हैं। हमारे चार लोगों की हत्या की एक स्वतंत्र न्यायिक जाँच होनी चाहिए और जब तक ऐसा नहीं होता, मैं जेल में रहने के लिए तैयार हूँ।"
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने रविवार को एक्स पर लिखा-
"कपिल सिब्बल जी और विवेक तनखा जी को उनकी निःशुल्क सहायता के लिए हार्दिक धन्यवाद
सोनम वांग्चुकऔर लद्दाख के लोगों के लिए।
कल के लिए हमारी कानूनी टीम --"
My heartfelt thanks to @KapilSibal ji and @VTankha ji for their pro bono assistance to @Wangchuk66 and the people of Ladakh.Our legal team for tomorrow --#releaseSonamWangchuk #SaveLadakh #WeDemandJustice pic.twitter.com/W0TvVjm0zW— Gitanjali J Angmo (@GitanjaliAngmo) October 5, 2025