पश्चिम बंगाल में SIR : सुप्रीम कोर्ट पहुँची पश्चिम बंगाल कांग्रेस

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट पहुँची पश्चिम बंगाल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) से जुड़ी अनियमितताओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

सुनवाई के दौरान कांग्रेस की ओर से पेश वकील ने कहा कि “लोग हमसे लगातार संपर्क कर रहे हैं, इसलिए हमने यह याचिका दायर की है।”

जस्टिस सूर्यकांत ने इस पर कहा कि इस मामले को सूचीबद्ध करने का विशेषाधिकार मुख्य न्यायाधीश (CJI) का है और अदालत यह तय करेगी कि पश्चिम बंगाल से जुड़ा मामला इसी पीठ के समक्ष सुना जाएगा या किसी अन्य को भेजा जाएगा।

वकील ने बताया कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से संबंधित याचिकाएँ भी कल की वाद सूची में हैं। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “ठीक है, हम पता लगाएँगे।”

Update: 2025-11-10 08:43 GMT

Linked news