देश दुनिया की लाइव खबरें 10 नवंबर 2025 | Aaj Tak Live
दिन भर की खबरें 10 नवंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..;
देश दुनिया की लाइव खबरें
Live news of the country and the world 10 November 2025 | Aaj Tak Live
Aaj Tak Breaking News 10 November 2025
दिन भर की खबरें 10 नवंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..
9 नवंबर की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें
बिहार में दूसरे चरण का मतदान कल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025, बिहार चुनाव चरण 2 की तारीख: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर, 2025 को होगा। इसमें कुल 243 में से 122 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। दूसरे चरण का मतदान बिहार के 20 जिलों में होगा। पहले चरण में 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ था।
कपिल सिब्बल ने रेल मंत्री से पूछा कठिन सवाल, जिसका है बिहार चुनाव से वास्ता
रेल मंत्री को जवाब देना चाहिए कि मतदान से ठीक पहले 3 नवंबर 2025 को हरियाणा से बिहार के लिए विशेष ट्रेनें क्यों चलाई गईं?
"सभी के लिए न्याय" दौड़/वॉकथॉन
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने रविवार को "सभी के लिए न्याय" दौड़/वॉकथॉन और वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन किया। यह एक ऐसा कार्यक्रम था जिसने न्यायाधीशों, वकीलों और नागरिकों को एक अधिक सुलभ और टिकाऊ न्याय प्रणाली के लिए सामूहिक आह्वान के तहत एक साथ लाया।
8 किलोमीटर की दौड़/पैदल यात्रा सर्वोच्च न्यायालय परिसर से शुरू होकर इंडिया गेट पर संपन्न हुई। इसका उद्घाटन और शुभारंभ भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों तथा बार के सदस्यों की उपस्थिति में किया।
बैकफुट पर आई बीजेपी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है, "मैं भाजपा का राजनीतिक कार्यकर्ता हूं। यहां (एनडीए में) कोई पद खाली नहीं है। नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।" पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे पूछा गया कि आप मुख्यमंत्री की शपथ कब ले रहे हैं, तब उन्होंने ये बात कही।
तेजस्वी का गंभीर आरोप: अधिकारियों को धमकाने व चुनावी दख़ल के संकेत — “महत्वपूर्ण संदेह”
गृह मंत्री पर लगे आरोप: फोन, धमकी और होटल के CCTV बंद करने का दावा
देर रात महागठबंधन के बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने एक वीडियो संदेश के साथ एक्स पर लिखा-
"महत्वपूर्ण संदेह‼️
प्रथम चरण के बाद 𝐍𝐃𝐀 खेमे में भारी गमगीन माहौल है। हार के ख़ौफ़ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फ़ोन पर धमकी दे रहे है। जहां ठहरते है उस होटल के 𝐂𝐂𝐓𝐕 बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते है।
अभी 𝐂𝐌 आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा पार्टी की मित्र मंडली के 𝐄𝐃 के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फ़ोन कर अधिकारियों को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा वोटिंग के दिन तक डिटेन करने, महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने संबंधित निर्देश दिए जा रहे है। संबंधित रेंज के अधिकारी बैठक कर रहे है।
बदलाव निश्चित है इसलिए अधिकारी फ़ोन करने वाले का स्क्रीनशॉट तक हमें भेज रहे है। बिहार सरकार के ईमानदार अधिकारी बिना रिटायर्ड अधिकारियों के दबाव में आए संविधान सम्मत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
दो गुजराती येनकेन प्रकारेण बिहार पर कब्जा करना चाहते है। वो बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते है। बिहार की जनता संविधान विरोधी कार्य करने वाले बेगैरत बे-ज़मीर सत्ताधारी नेताओं को कड़ा सबक सिखाने के लिए एक पैर पर खड़ी है। गणतंत्र की जननी बिहार में इनकी वोट चोरी हरगिज नहीं चलेगी। जनता हर प्रकार से यानि हर प्रकार से इनकी वोट चोरी और लोकतंत्र की डकैती रोकने के लिए तैयार है।
जय हिंद! जय बिहार!"
शिवराज सिंह चौहान आज ओडिशा दौरे पर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 नवंबर 2025 (सोमवार) को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वे राज्य में किसानों की आय वृद्धि, पोषण सुरक्षा और प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
लाल किले के पास कार विस्फोट में 8 लोगों की मौत, 15 घायल (3 गंभीर रूप से घायल)।
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट होने से कई लोगों के घायल होने की खबर है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, विस्फोट के बाद आसपास खड़ी 3–4 गाड़ियों में आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुँचा।
सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियाँ, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर पहुँच गई हैं।
विस्फोट के कारणों की जाँच जारी है, जबकि सुरक्षा एजेंसियाँ क्षेत्र की घेराबंदी कर जाँच में जुटी हैं।
कल नहीं हो पाएगी उमर खालिद, शरजील इमाम की ज़मानत पर सुनवाई
दिल्ली दंगों की व्यापक साजिश मामले में कल याचिकाओं पर सुनवाई नहीं होगी क्योंकि न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ का गठन रद्द हो गया है। दिल्ली पुलिस को मंगलवार को अपनी दलीलें शुरू करनी थीं
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस चुनाव में जनता का मूड बदलाव का दिखता है। उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाया कि प्रथम चरण के मतदान के चार दिन गुजर जाने के बाद भी उसके आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भाजपा जितना पाप करेगी, चुनाव आयोग उस पर पर्दा डालेगी।
पटना में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे इस चुनाव में 171 सभाएं कर चुके हैं। सभी लोगों ने एक ही बात की। लोग गरीबी, पलायन, बेरोजगारी से परेशान हैं। बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है, लेकिन बिहार को देश के सबसे निचले पायदान पर छोड़ दिया गया। डबल इंजन की सरकार का कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले दो दशकों में लाखों लोग शिक्षा, रोजगार और इलाज के लिए बिहार छोड़कर चले गए।
एनडीए को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए चाहती, तो बिहार को नंबर वन राज्य बना देती। बिहार के लोग अब ऐसी सरकार चाहते हैं जो प्रदेश में दवाई, कमाई की व्यवस्था करे। लोग अब सब कुछ यहां ही चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं। वे नौकरी वाली सरकार लाने जा रहे हैं। बिहार में कलम राज आएगा। अब बिहार सुर्खियों में नहीं सफलताओं में रहेगा। विकसित राज्यों में गिना जाएगा। बिहारी को दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़े, ऐसा राज्य बनाया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने आज कांग्रेस नेता जया ठाकुर की उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें महिला आरक्षण कानून को तुरंत लागू करने की मांग की गई थी। यह कानून लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटों के आरक्षण का प्रावधान करता है।
सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना ने कहा — “इस देश में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक महिलाएँ हैं, लगभग 48 प्रतिशत। यह महिलाओं की राजनीतिक समानता से जुड़ा विषय है।”
वरिष्ठ अधिवक्ता शोभा गुप्ता ने दलील दी कि “75 साल बाद भी हमें प्रतिनिधित्व के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाना पड़ रहा है।”
जस्टिस नागरत्ना ने स्पष्ट किया कि कानून का प्रवर्तन कार्यपालिका का कार्य है, अदालत इस पर परमादेश जारी नहीं कर सकती।
शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि परिसीमन (delimitation) की प्रक्रिया सरकार को ही आगे बढ़ानी होगी।
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट पहुँची पश्चिम बंगाल कांग्रेस
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) से जुड़ी अनियमितताओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
सुनवाई के दौरान कांग्रेस की ओर से पेश वकील ने कहा कि “लोग हमसे लगातार संपर्क कर रहे हैं, इसलिए हमने यह याचिका दायर की है।”
जस्टिस सूर्यकांत ने इस पर कहा कि इस मामले को सूचीबद्ध करने का विशेषाधिकार मुख्य न्यायाधीश (CJI) का है और अदालत यह तय करेगी कि पश्चिम बंगाल से जुड़ा मामला इसी पीठ के समक्ष सुना जाएगा या किसी अन्य को भेजा जाएगा।
वकील ने बताया कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से संबंधित याचिकाएँ भी कल की वाद सूची में हैं। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “ठीक है, हम पता लगाएँगे।”
“स्वच्छ हवा हमारा अधिकार है” — राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला, कहा- शांतिपूर्ण नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों?
राहुल गांधी ने ट्वीट किया
"स्वच्छ हवा का अधिकार एक बुनियादी मानवाधिकार है।
शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का अधिकार हमारे संविधान द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
शांतिपूर्ण ढंग से स्वच्छ हवा की मांग करने वाले नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?
वायु प्रदूषण करोड़ों भारतीयों को प्रभावित कर रहा है, हमारे बच्चों और हमारे देश के भविष्य को नुकसान पहुँचा रहा है। लेकिन वोट चोरी के ज़रिए सत्ता में आई सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है, न ही वह इस संकट को हल करने का प्रयास कर रही है।
हमें स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों पर हमला करने के बजाय, अभी वायु प्रदूषण पर निर्णायक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।"
पाकिस्तान की संयुक्त संसदीय समिति ने संविधान संशोधन को दी मंज़ूरी,
विपक्ष का दावा सुप्रीम कोर्ट के लिए 'मृत्युघंटी'
पाकिस्तान की सीनेट और नेशनल असेंबली की संयुक्त संसदीय समिति ने रविवार को 27वें संविधान संशोधन विधेयक को मंज़ूरी दे दी। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार संविधान संशोधन विधेयक के जरिए "सुप्रीम कोर्ट के लिए मृत्युघंटी" बजा रही है। इस संशोधन में अनुच्छेद 243 में बदलाव का प्रस्ताव है, जिसमें 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष' को हटाकर एक नए 'रक्षा बलों के प्रमुख' की नियुक्ति का प्रस्ताव है। इसी संशोधन के तहत अन्य प्रस्तावों में एक संघीय संवैधानिक न्यायालय (FCC) की स्थापना और सुप्रीम कोर्ट की शक्तियों को कम करना शामिल है। देश की सीनेट सोमवार को सुबह 11 बजे बैठक करेगी, जिसमें समिति की रिपोर्ट के आलोक में विधेयक पर विचार किया जाएगा और हर संशोधन पर मतदान करके उसे दो-तिहाई बहुमत से पारित किया जाएगा।