चुनाव आयोग पर चलेगा मानहानि का मुकदमा ?

ईसी पर चलेगा मानहानि का मुकदमा ?

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी- लॉ, ह्यूमन राइट्स व RTI विभाग के चेयरमैन डॉ अभिषेक मनु सिंघवी ने आज दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा -

"2 सितंबर को नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ऑफिस ने पवन खेड़ा जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इतना ही नहीं- चुनाव आयोग ने पवन खेड़ा जी, उनकी पत्नी की निजी जानकारी साझा कर दी और जो नोटिस दी गई, उसकी भाषा भी दोषी ठहराने और मानहानि वाली है। यानी गलती खुद चुनाव आयोग की है और आरोप पवन खेड़ा पर लगाए जा रहे हैं।

• 2017 में पवन खेड़ा जी जब जंगपुरा शिफ्ट हुए तो उन्होंने नए पते पर नाम ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म भरा, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनका नाम नए पते पर शिफ्ट कर दिया।

• पवन खेड़ा जी के पास अपने नाम को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया की रसीद भी है, जिस पर 18 अगस्त 2017 की तारीख लिखी है।

• अब अचानक से आठ साल बाद दो जगह वोटर होने की वो कहानी सामने आई है- जिसमें नाम शिफ्ट करने का काम खुद चुनाव आयोग ने किया है।

इस सबके बाद चुनाव आयोग कारण बताओ नोटिस जारी कर पवन खेड़ा जी, उनकी पत्नी का नाम और छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।"

Update: 2025-09-10 13:45 GMT

Linked news