देश दुनिया की लाइव खबरें 10 सितंबर 2025 | Aaj Tak Live
10 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..;
देश दुनिया की लाइव खबरें
Live news of the country and the world 10 September 2025
Aaj Tak Breaking News 10 September 2025
10 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..
9 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें
बिहार चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस का बैठक
कांग्रेस आलाकमान के साथ बिहार कांग्रेस के नेताओं की कल देर रात महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ हमारी महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर कैंपेन, मेनिफेस्टो, कैंडिडेट का चुनाव जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति तैयार की गई। बिहार में कांग्रेस का काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में हम इसे और आगे लेकर जाएंगे।
नेपाल में बवाल पर मनोज झा की प्रतिक्रिया
नेपाल में चल रहे बवाल पर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"किसी भी जीवंत लोकतंत्र में, असहमति कमज़ोरी नहीं, बल्कि उसकी जीवनदायिनी होती है। जब लोकतांत्रिक होने का दावा करने वाली सरकारें संवाद बंद करने लगती हैं और विरोधी आवाज़ों को नज़रअंदाज़ करने लगती हैं, तो वे दरअसल अपनी ही बर्बादी की नींव रख रही होती हैं, और ऐसा ही हमारे पड़ोस में एक बार फिर होता दिख रहा है।
*************
असहमति को दबाने से स्थिरता का भ्रम पैदा हो सकता है, लेकिन सतह के नीचे यह असंतोष को जन्म देता है, जनता का विश्वास कम करता है, और नागरिकों को संस्थाओं से अलग-थलग कर देता है।असहमति का अपराधीकरण सत्ता के खिलाफ के असंतोष को और बढ़ाता है।
*************
नेपाल में अद्यतन जारी हिंसक घटनाएँ ही नहीं, इतिहास ने बार-बार यह दर्शाया है कि जो लोकतंत्र बहस और असहमति को बढ़ावा देने में विफल रहते हैं, वे अंततः अधिनायकवाद की ओर बढ़ते हैं, और ऐसी आपदा का नुस्खा तैयार करते हैं जो सरकारों और नागरिकों, दोनों को अंतत लील लेती है।
जय हिंद"
दिन भर की खबर DB Live
din bhar ki khabar | news of the day, hindi news india | top | Bihar news |rahul gandhi |sansad news
क़तर पर इज़राइली हमले पर अफ़ग़ानिस्तान की प्रतिक्रिया
अफ़ग़ानिस्तान इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फ़ितरत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"क़तर पर इज़राइली हमले पर इस्लामिक अमीरात का बयान
अल्लाह के नाम पर, जो अत्यंत दयालु और कृपालु है
दोहा स्थित हमास इस्लामिक मूवमेंट के कार्यालय पर ज़ायोनी शासन द्वारा हमला किया गया, जिसके परिणामस्वरूप कई हमास सदस्य शहीद हो गए।
हम शहीदों और फ़िलिस्तीनी मुजाहिदीन के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, और शहीदों के स्वर्ग में प्रवेश और उनके परिवारों के धैर्य की कामना करते हैं।
हम क़तर देश पर आक्रमण और हमास इस्लामिक मूवमेंट के राजनीतिक कार्यालय को निशाना बनाने की कड़ी निंदा करते हैं, और इसे सभी मानवीय मूल्यों के विरुद्ध एक बर्बर कृत्य बताते हैं।
ज़ायोनी शासन बार-बार और बेशर्मी से मानवीय और राजनीतिक मानदंडों का उल्लंघन करता है और अपराध करता है, लेकिन प्रभावशाली देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन इसके सामने चुप रहते हैं, जो अत्यंत खेदजनक है।
हम मांग करते हैं कि इज़राइली आक्रमण और जारी अत्याचारों को जल्द से जल्द रोका जाए, देशों की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाए, और फ़िलिस्तीन में उत्पीड़ित मुसलमानों के विरुद्ध जारी आपदा, अत्याचार और उत्पीड़न को समाप्त किया जाए।
हम अल्लाह सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करते हैं कि ज़ायोनियों को उनके अत्याचारों के लिए कड़ी सज़ा दे और उन्हें कड़ी पराजय दे ताकि वे दुनिया भर के हमलावरों के लिए एक बड़ा सबक बन सकें। आमीन, हे सर्वलोक के पालनहार
अफ़ग़ानिस्तान इस्लामी अमीरात
17/3/1447 हिजरी
18/6/1404 हिजरी - 9/9/2025 ईसवी"
दिन भर की खबर | आज की खबरें, हिंदी समाचार भारत | टॉप 10 न्यूज़
बिहार समाचार | राहुल गांधी | संसद समाचार
पीएम मोदी ने की मेलोनी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से बात की और भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की। उन्होंने इस समझौते को समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया। उन्होंने यूक्रेन संकट पर भी चर्चा की।
मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मेरी बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और यूक्रेन में जल्द से जल्द संघर्ष समाप्त करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दोहराया। भारत-EU के बीच आपसी हित वाला व्यापार समझौता करने और IMEEEC पहल के माध्यम से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी को धन्यवाद दिया।"
2020 दिल्ली दंगा: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे उमर खालिद
जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की है।
अवैध गतिविधि रोकथाम कानून के तहत फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों की कथित साजिश से जुड़े मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ कार्यकर्ता उमर खालिद सुप्रीम कोर्ट गए हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने बीती 2 सितंबर को इस मामले में खालिद और शरजील इमाम सहित नौ लोगों को जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि नागरिकों द्वारा प्रदर्शन या विरोध के नाम पर “षड्यंत्र” के तहत हिंसा की अनुमति नहीं दी जा सकती।
Nepal : मरने वालों की संख्या 30 हुई; त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा फिर से शुरू हुआ
सोमवार को 30 लोगों, जिनमें ज्यादातर युवा थे, की मौत के बाद दो दिनों तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थिति सामान्य होने लगी है।
काठमांडू का त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, जो पहले अनिश्चित समय के लिए बंद था, अब फिर से शुरू हो गया है।
EU chief का इज़राइल पर प्रतिबंध लगाने की अपील
यूरोपीय संघ की प्रमुख ने गाजा युद्ध के कारण इज़राइल पर प्रतिबंध लगाने और व्यापारिक संबंधों को खत्म करने के लिए यूरोपीय संघ पर दबाव डाला।
ईयू प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन (EU chief Ursula von der Leyen) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा -
"गाजा में जो हो रहा है, उसने दुनिया की मानवता को झकझोर कर रख दिया है।
मानव निर्मित अकाल कभी भी युद्ध का हथियार नहीं हो सकता। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
गाजा को EU की मदद किसी भी अन्य देश की मदद से कहीं ज़्यादा है।
लेकिन, ज़ाहिर है, यूरोप को और भी कुछ करने की ज़रूरत है।
आगे का रास्ता क्या हो सकता है, इसके लिए ये उपाय हैं ↓"
यमन की राजधानी पर इज़राइल का हमला
हाल के हौथी हमलों के बाद इज़राइल ने यमन की राजधानी पर हमला किया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इज़राइली वायु सेना ने यमन की राजधानी सना में हवाई हमले किए हैं। यह हमला हौथी विद्रोहियों द्वारा इज़राइल पर बार-बार मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद हुआ है।
इज़राइली सेना ने अभी तक इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ईसी पर चलेगा मानहानि का मुकदमा ?
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी- लॉ, ह्यूमन राइट्स व RTI विभाग के चेयरमैन डॉ अभिषेक मनु सिंघवी ने आज दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा -
"2 सितंबर को नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ऑफिस ने पवन खेड़ा जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इतना ही नहीं- चुनाव आयोग ने पवन खेड़ा जी, उनकी पत्नी की निजी जानकारी साझा कर दी और जो नोटिस दी गई, उसकी भाषा भी दोषी ठहराने और मानहानि वाली है। यानी गलती खुद चुनाव आयोग की है और आरोप पवन खेड़ा पर लगाए जा रहे हैं।
• 2017 में पवन खेड़ा जी जब जंगपुरा शिफ्ट हुए तो उन्होंने नए पते पर नाम ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म भरा, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनका नाम नए पते पर शिफ्ट कर दिया।
• पवन खेड़ा जी के पास अपने नाम को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया की रसीद भी है, जिस पर 18 अगस्त 2017 की तारीख लिखी है।
• अब अचानक से आठ साल बाद दो जगह वोटर होने की वो कहानी सामने आई है- जिसमें नाम शिफ्ट करने का काम खुद चुनाव आयोग ने किया है।
इस सबके बाद चुनाव आयोग कारण बताओ नोटिस जारी कर पवन खेड़ा जी, उनकी पत्नी का नाम और छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।"
नेपाल में बचाई गई पुलिस, देखें वीडियो
नेपाल में आंदोलनकारियों से घिरे पुलिस मुख्यालय से सेना ने पुलिसकर्मियों को हिलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाला
आज है विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (WorldSuicidePrevention Day ) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस की यूपी-112 सेवा ने बताया है कि उसने 41000 से अधिक आत्महत्या के प्रयास की सूचनाओं पर नागरिकों की जान बचाई।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025, लिवरपूल क्वार्टरफाइनल | 10/09/2025
सुबह का सेशन
नुपुर (80+kg) बनाम सोतिमबोएवा ओल्टिनॉय (UZB) – रिंग A – शाम 6:00 बजे
शाम का सेशन
निकहत ज़रीन (51kg) बनाम चकिरोग्लू बुसे नाज़ (TUR) – रिंग A – रात 10:30 बजे
जैस्मिन (57kg) बनाम मामाजोनोवा खुमोरबानु (UZB) – रिंग B – रात 11:15 बजे
पूजा रानी (80kg) बनाम कोटरस्का एमिलीया (POL) – रिंग B – रात 12:15 बजे
अभिनव जम्वाल (65kg) बनाम गुरुली लाशा (GEO) – रिंग B – रात 1:00 बजे