नेपाल में मीडिया और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सीपीजे की मांग

सीपीजे ने कहा: नेपाल में मीडिया और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें

अंतरराष्ट्रीय संस्था कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने जेन-जी प्रदर्शन में मीडिया हाउस और पत्रकारों पर हुए हमलों के बाद नेपाली अधिकारियों से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। सोमवार और मंगलवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान दो मीडिया हाउस में आगजनी हुई और चार पत्रकार घायल हो गए थे।

सीपीजे की क्षेत्रीय निदेशक बे ली यी ने नेपाल में हो रहे हिंसक आंदोलन से मीडिया पर हुए हमलों के बाद पत्रकारों और मीडिया हाउस की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘यह राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं को कवर करने वाले पत्रकारों को होने वाले खतरे की याद दिलाता है। मीडिया पर हुए सभी हमलों के लिए सुरक्षा बल और प्रदर्शनकारी दोनों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और प्रेस को सुरक्षित रूप से काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए।’

आंदोलन के दौरान कान्तिपुर मीडिया ग्रुप के कान्तिपुर पब्लिकेशन, टीवी, रेडियो और अन्नपूर्ण पोस्ट में आग लगा दी गई थी। इसी तरह, एवेन्यूज टीवी, एबीसी टेलीविजन और आईवीटी नेपाल जैसे ब्रॉडकास्टर को आंदोलन के कारण प्रसारण बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, यह जानकारी फ्रीडम फोरम के प्रमुख तारानाथ दाहाल ने दी।

Update: 2025-09-11 01:52 GMT

Linked news