Nepal Gen Z Protest Live Updates: नेपाल पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
प्रेस चौतारी ने उठाए नेपाल पुलिस की भूमिका पर सवाल
प्रेस चौतारी नेपाल की प्रेस विज्ञप्ति
जेनजेड आंदोलन के बाद देश में उत्पन्न असहज स्थिति पर प्रेस चौतारी नेपाल गंभीर है। कुछ महीने पहले सुरक्षाकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने के बावजूद गोली न चलाने वाले पुलिस ने इस बार स्कूल यूनिफॉर्म में छात्रों पर गोली चला दी, जिससे 23 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। आंदोलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद भी सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर बड़े पैमाने पर हमला, तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की घटनाएं हुईं, जिससे प्रेस चौतारी नेपाल हैरान है। इस संकट की घड़ी में हम देश और जनता को सर्वोपरि रखते हुए, मौजूदा संसद और संविधान के दायरे में रहकर सरकार गठन सहित सभी प्रक्रियाएं आगे बढ़ाने और संविधान प्रदत्त नागरिक अधिकारों, प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा मानवाधिकारों के सार्वभौमिक सिद्धांतों के पालन की अपील करते हैं।
इस आंदोलन के दौरान पत्रकारों और मीडिया पर भी हमले हुए। जनता को जानकारी देने वाले पत्रकारों पर हमले और मीडिया संस्थानों में तोड़फोड़, आगजनी और आतंकी गतिविधियों की हम कड़ी निंदा करते हैं।
इसी क्रम में, लोकतंत्र की रक्षा और प्रेस तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए लगातार सक्रिय प्रेस चौतारी नेपाल के अध्यक्ष गणेश पांडे, पूर्व अध्यक्ष गणेश बस्नेत और केंद्रीय सदस्य सुमन ढुंगाना को जेनजेड आंदोलन के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दिए जाने की घटना पर हम गंभीर हैं। उनके साथ-साथ अन्य पत्रकारों को भी धमकियाँ और चेतावनीएँ मिल रही हैं। लोकतंत्र में हर नागरिक को अपने विचार व्यक्त करने का पूरा अधिकार है। इसलिए, उन पर दी गई धमकियाँ लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेस स्वतंत्रता पर गंभीर हमला हैं। पत्रकारों को डरा-धमकाकर चुप कराने की कोशिश को हम बिल्कुल स्वीकार नहीं करते। हम सरकार से ऐसी आपराधिक सोच वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृढ़ता से मांग करते हैं। प्रेस चौतारी नेपाल प्रेस की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और शांतिपूर्वक लिखने व बोलने के अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा। हम समाचार इकट्ठा करते समय घायल हुए सभी पत्रकारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उनके उचित इलाज की व्यवस्था करने के लिए सरकार से अनुरोध करते हैं। साथ ही, हम नेपाली सेना सहित सभी सरकारी एजेंसियों से बिना किसी बाधा के समाचार इकट्ठा करने के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह करते हैं। संकट की स्थिति में भी समाचार इकट्ठा करने, प्रकाशित करने और प्रसारित करने में सक्रिय सभी पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को धन्यवाद देते हुए, हम उनसे सुरक्षित रहकर पत्रकारिता जारी रखने का अनुरोध करते हैं।
हीरामान लामा महासचिव