लैंगिक समानता के मोर्चे पर दुनिया एक अहम मोड़ पर

‘लैंगिक समानता के मोर्चे पर दुनिया एक अहम मोड़ पर’– UN Women

2030 तक सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की समय सीमा पूरी होने में अब केवल पाँच वर्ष शेष हैं. यूएन वीमैन एशिया-प्रशान्त की निदेशक क्रिस्टीन अरब ने यूएन न्यूज़ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा है कि वैसे तो लैंगिक समानता की दिशा में शिक्षा और स्वास्थ्य में कुछ उल्लेखनीय सुधार हुए हैं, लेकिन प्रगति अब भी बेहद धीमी है और बढ़ते जोखिम इसे दीगर कमज़ोर कर रहे हैं. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हालात बदलने के लिए मज़बूत राजनैतिक इच्छाशक्ति और लक्षित निवेश की तत्काल ज़रूरत है.

Update: 2025-09-16 01:49 GMT

Linked news