कांग्रेस का आरोप: चुनाव आयोग ने निजी कंपनी को सौंपा वोटरों का डेटा

रिपोर्टर्स कलेक्टिव की रिपोर्ट के हवाले से बड़ा खुलासा

CEC बना रहे बहाने, असल में वोट चोरी की जड़ें यहीं हैं- कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने रिपोर्टर्स कलेक्टिव की ताज़ा रिपोर्ट साझा करते हुए दावा किया कि आयोग ने तेलंगाना की तत्कालीन बीआरएस सरकार और एक प्राइवेट कंपनी Posidex Technologies Pvt Ltd को वोटरों का डेटा उपलब्ध कराया था। इसमें मतदाताओं की तस्वीरें और पते जैसी संवेदनशील जानकारियाँ शामिल थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में बीआरएस सरकार ने ‘पेंशनर लाइव वेरिफिकेशन सिस्टम’ शुरू किया था, जिसके लिए यह डेटा निजी कंपनी को सौंपा गया। कांग्रेस का आरोप है कि एक ओर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार विपक्षी दलों को आवश्यक जानकारी देने से बच रहे हैं, जबकि दूसरी ओर आयोग पहले ही वोटरों का डेटा सरकार और प्राइवेट कंपनियों के हाथ में दे चुका है।

पार्टी ने कहा कि जब देशभर में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा गहराता जा रहा है, तब चुनाव आयोग से जनता निष्पक्षता की उम्मीद करती है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सीईसी पारदर्शिता नहीं दिखाते तो यह माना जाएगा कि वे "वोट चोरों" की रक्षा कर रहे हैं।

रिपोर्टर्स कलैक्टिव की रिपोर्ट पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"चुनाव आयोग ने तेलंगाना की BRS सरकार और प्राइवेट कंपनी को वोटरों का डेटा दिया था। इसमें वोटरों की तस्वीर और उनका पता शामिल था।

2019 में तेलंगाना की BRS सरकार ने 'पेंशनर लाइव वेरिफिकेशन सिस्टम' लॉन्च किया, जिसका काम एक प्राइवेट कंपनी Posidex Technologies Pvt Ltd को दिया गया।

इसी काम के लिए चुनाव आयोग ने वोटरों का डेटा साझा किया था। ये जानकारी रिपोर्टर्स कलेक्टिव की एक रिपोर्ट में सामने आई है।

एक तरफ CEC ज्ञानेश कुमार वोटरों का डेटा देने में बहानेबाजी कर रहे हैं, दूसरी तरफ चुनाव आयोग पहले ही वोटरों का डेटा एक प्राइवेट कंपनी और BRS सरकार के हाथ में सौंप चुका है।

आज देश में 'वोट चोरी' का मुद्दा सबसे अहम है, देश की जनता चुनाव आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद करती है। हम लगातार चुनाव आयोग से वोटरों का डेटा मांग रहे हैं, ताकि उसकी निष्पक्ष जांच हो और 'वोट चोरी' रोकी जा सके।

ज्ञानेश कुमार को ये डेटा साझा करना चाहिए, वरना देश की जनता ये मानेगी कि ज्ञानेश कुमार वोट चोरों का साथ दे रहे हैं, उनकी रक्षा कर रहे हैं।"

Update: 2025-09-19 10:05 GMT

Linked news