पीएम यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे-तेजस्वी

प्रधानमंत्री यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे-तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा है क्, "किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। हम इसके पक्षधर नहीं हैं, ये हमारे संस्कार में नहीं है। लेकिन 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गई, नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाए गए।"

पटना में आज संवादााताओं से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा "मुझे भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां सदन में दी। भाजपा के प्रवक्ता कई बार महिलाओं का अपमान लाइव कैमरे पर करते हैं... प्रधानमंत्री इतने दिनों से विदेश में थे यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे।"

Update: 2025-09-03 09:09 GMT

Linked news