देश दुनिया की लाइव खबरें 3 सितंबर 2025 | Aaj Tak Live

3 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..;

By :  Hastakshep
Update: 2025-09-03 02:02 GMT

देश दुनिया की लाइव खबरें

Live news of the country and the world 3 September 2025

Aaj Tak Breaking News 2 September 2025

3 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

2 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें

प्रज्ज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगते हुए प्रधानमंत्री 'भावुक' नहीं हुए ?

राष्ट्रीय जनता दल ने सवाल किया है कि हर उम्र की 1000 से अधिक महिलाओं का यौन शोषण करने वाले प्रज्ज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगते हुए ड्रामेबाज प्रधानमंत्री 'भावुक' नहीं हुए थे! क्यों? अपनी माँ माँ, और दूसरों की माँ?

बीजेपी को वोट देने की बड़ी कीमत चुका रहे हैं लोग

दिग्विजय ने मोदी से पूछा- क्या यह खबर सही है ?

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ से सवाल पूछा है कि क्या यह खबर सही है कि ट्रंप के टैरिफ का सबसे बड़ा असर सूरत की डायमंड इंडस्ट्री पर पड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"माननीय प्रधान मंत्री जी @narendramodi @PMOIndia क्या यह समाचार सही है?

ट्रंप के टैरिफ का सबसे बड़ा असर सूरत की डायमंड इंडस्ट्री पर पड़ा है।

वहां कल डेढ़ लाख मजदूरों को आज एक सितंबर से काम पर आने से मना कर दिया गया है।

अहमदाबाद और सौराष्ट्र को मिला लें तो 5 लाख हीरा कामगारों पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है।

बीजेपी को वोट देने की बड़ी कीमत चुका रहे हैं लोग !"

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार

लगातार बारिश के कारण दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

मनाली में बाढ़ का कहर

हिमाचल प्रदेश में ओल्ड मनाली को मनाली शहर से जोड़ने वाला पुल ब्यास नदी में पूरी तरह डूब गया है।

बीजिंग में भव्य समारोह और सैन्य परेड

चीन द्वारा जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीजिंग में एक भव्य समारोह और सैन्य परेड का आयोजन किया गया। चीन ने बुधवार को बीजिंग में 80 तोपों की सलामी के साथ जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह की आधिकारिक शुरुआत की।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी जिनपिंग ने बुधवार को बीजिंग में जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी लोगों के प्रतिरोध युद्ध और विश्व विरोधी फासीवादी युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण भाषण दिया।

द्वि-राज्य समाधान पर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे मैक्रॉन

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा है कि वे सऊदी क्राउन प्रिंस संग न्यूयॉर्क में द्वि-राज्य समाधान पर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। अमेरिका द्वारा फिलिस्तीनी अधिकारियों को वीज़ा न देने के फैसले को उन्होंने अस्वीकार्य बताया।

शी जिनपिंग पुतिन और किम जोंग के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं-ट्रम्प

चीन द्वारा जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीजिंग में एक भव्य समारोह और सैन्य परेड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने कहा है कि शी जिनपिंग पुतिन और किम जोंग के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।

ट्रम्प ने ट्रुथ शोशल पर लिखा-

"सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उस अपार समर्थन और "रक्त" का ज़िक्र करेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन को एक बेहद अमित्र विदेशी आक्रमणकारी से आज़ादी दिलाने में दिया था। चीन की विजय और गौरव की खोज में कई अमेरिकी शहीद हुए। मुझे उम्मीद है कि उन्हें उनके साहस और बलिदान के लिए उचित सम्मान और याद दिया जाएगा! राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के अद्भुत लोगों के लिए यह एक महान और स्थायी उत्सव का दिन हो। कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ दें, क्योंकि आप संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प"

Full View

Live Updates
2025-09-03 13:53 GMT

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं पर लगाए आरोप

  • सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव का भावुक पोस्ट
  • महिलाओं के सम्मान पर उठाए गंभीर सवाल
  • मणिपुर से लेकर किसान आंदोलन तक मुद्दों का जिक्र
  • तेजस्वी यादव बोले – "माँ-बहन-बेटी पर अपशब्द बर्दाश्त नहीं"

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक और आक्रामक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने "माँ" शब्द की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी इंसान या महिला के प्रति अपशब्द कहना अमानवीय है। तेजस्वी ने इस बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कई पुराने बयानों और घटनाओं का हवाला दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष महिलाओं के सम्मान और गंभीर सामाजिक मुद्दों पर दोहरा रवैया अपनाता है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"माँ तो माँ होती है। माँ शब्द जुबान पर आते ही कितना सुकून मिलता है। जो बेजुबान है माँ तो उनकी भी होती है। किसी को भी किसी की भी माँ-बहन-बेटी के प्रति अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। इस दुनिया में मौजूद हर इंसान, जीव-जंतु, पशु-पक्षी सभी माँ की ही पैदाइश है।

👉 प्रधानमंत्री मोदी जी महिलाओं और लड़कियों से ब्लात्कार करने वाले प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार कर उसे जिताने की अपील करें तो वह मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक।

👉 मोदी जी किसी की माँ को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोले तो वाह मोदी जी वाह!

👉 मोदी जी देश के लिए शहादत दे चुके साहसी प्रधानमंत्री की पत्नी और नेता प्रतिपक्ष की माँ को विधवा और जर्सी गाय बोले तो बेशर्म लोग कहेंगे कि मोदी जी ने शानदार भाषण दिया है।

👉 मोदी जी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पैदाइश पर यह कहते हुए सवाल उठाये कि इनका DNA ही ख़राब है अर्थात् इनका खून ही ख़राब और ग़लत है तो वह सही है? जेडीयू के लोग बताए जो नख और बाल काट PMO को भेजे थे उनकी रिपोर्ट आ गई है क्या?

👉 मोदी जी के सचेतक ने अभी कुछ दिन पहले बिहार विधानसभा में मेरी माँ को गाली दी तो मोदी जी ने उसकी पीठ थपथपाई। फिर वो कहे कि मोदी महान!

👉 एक बीजेपी नेता ने हमारी प्रवक्ता को साड़ी-साया खोल सरेआम सड़क पर ब्लात्कार की धमकी दें तो मोदी जी उसे सम्मानित करते हुए अपने जहाज़ तक बुलाते है।

👉 इनके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कल टेसू बहा रहे थे वही आदमी कुछ दिन पहले कह रहे थे कि उनसे बड़ा गालीबाज़ कोई नहीं है और वह गालियों की चलती फिरती दुकान है।

👉 मणिपुर में भाजपाइयों द्वारा महिलाओं को निवस्त्र घुमाया गया क्या वो किसी की माँ नहीं थी?

👉 बिहारियों को गुजरात में गाली दी जाती है तो प्रधानमंत्री चुप रहते है। बेरोजगारों और युवाओं को गाली के साथ लाठी से पीटा जाता है तो इनके टेसू नहीं निकलते है।

👉 किसान आंदोलन में हज़ारों किसान मारे गए। किसान और नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, लॉकडाउन में मजदूर पैदल चले, लाखों लोग मारे गए तब नहीं रोए । पुलवामा-पहलगाम और गलवान घाटी में हमारे सैनिक मारे गए जब इनके टेसू नहीं निकले।

ये दोहरे चरित्र के लोग हैं। ये लोग वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रच रहे है। माँ तो माँ होती है।

#TejashwiYadav #Bihar #RJD #बिहार"

2025-09-03 09:09 GMT

प्रधानमंत्री यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे-तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा है क्, "किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। हम इसके पक्षधर नहीं हैं, ये हमारे संस्कार में नहीं है। लेकिन 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गई, नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाए गए।"

पटना में आज संवादााताओं से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा "मुझे भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां सदन में दी। भाजपा के प्रवक्ता कई बार महिलाओं का अपमान लाइव कैमरे पर करते हैं... प्रधानमंत्री इतने दिनों से विदेश में थे यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे।"

2025-09-03 08:48 GMT

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग (Singapore Prime Minister Lawrence Wong) ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री तीन दिन की भारत यात्रा पर कल भारत पहुंचे हैं। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है।

2025-09-03 08:30 GMT

के. कविता का खुलासा: 'रेवंत और हरीश राव ने हमारे परिवार को खत्म करने की योजना बनाई'

BRS में अंदरूनी कलह? के. कविता ने पिता KCR से की नेताओं की जांच की मांग

"भारत राष्ट्र समिति पार्टी (BRS) से निलंबित होने पर, के. कविता ने कहा, "मैं अपने पिता से अनुरोध कर रही हूँ कि वे अपने आसपास के पार्टी नेताओं की जाँच करें। मैंने स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी और उनसे अपने शब्दों पर विचार करने का अनुरोध किया। रेवंत रेड्डी और हरीश राव ने कथित तौर पर एक साथ उड़ान भरते समय हमारे परिवार को नष्ट करने की योजना बनाई थी; रेवंत रेड्डी को इसका जवाब देना चाहिए। "

हैदराबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए के. कविता ने कहा,

"रेवंत रेड्डी ने केवल मेरे परिवार के सदस्यों, केटीआर और केसीआर के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन हरीश राव के खिलाफ नहीं। जब कालेश्वरम परियोजना शुरू हुई, हरीश राव सिंचाई मंत्री थे, और रेवंत रेड्डी ने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा। हरीश राव और संतोष राव कथित तौर पर हमारे परिवार और पार्टी को नष्ट करने की योजना बना रहे हैं। हरीश राव परेशान नहीं थे, बल्कि एक "बबल शूटर" थे। उन्होंने कथित तौर पर विधानसभा चुनावों में केसीआर और केटीआर के खिलाफ काम करने के लिए पैसे दिए थे।""

2025-09-03 04:48 GMT

राहुल गांधी ने मोदी सरकार से बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की

  • पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बाढ़ से हाहाकार
  • राहुल गांधी बोले – किसानों और पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद दी जाए
  • विपक्ष के नेता ने केंद्र सरकार से राहत व बचाव कार्य तेज़ करने का किया आग्रह

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा करने की मांग की है।

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है और हज़ारों परिवार जीवन व संपत्ति बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल गांधी ने खासतौर पर किसानों की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए केंद्र से सक्रिय हस्तक्षेप और राहत कार्य तेज़ करने की अपील की।

राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-

"मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है।

ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तत्काल घोषणा की जाए - और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।"

Tags:    

Similar News