फिल्मी मंत्रा ने लॉन्च की अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'समीरा'

फिल्मी मंत्रा और नेट पिक्स शॉर्ट्स की पहली कोलैबोरेशन ‘समीरा – द अनयुज्वल’ यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुकी है। स्वाति सेमवाल के निर्देशन में बनी यह ट्राइलॉजी लव स्टोरी एक मुस्लिम पेंटर समीरा की अनोखी प्रेम कहानी को बयां करती है। फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 11 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं;

Update: 2019-03-22 13:00 GMT

फिल्मी मंत्रा और नेट पिक्स शॉर्ट्स की पहली कोलैबोरेशन ‘समीरा – द अनयुज्वल’ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मचाई धूम

मुंबई (न्यूज हेल्पलाइन). फिल्मी मंत्रा और नेट पिक्स शॉर्ट्स की पहली कोलैबोरेशन, एक ट्राइलॉजी लव स्टोरी, समीरा – दा अनयुज्वल, रिलीज़ हो गई हैं. इस शॉर्ट फिल्म को यू-ट्यूब पर रिलीज़ किया गया है.

यह फिल्म एक समीरा नाम की मुस्लिम पेंटर पर आधारित है. समीरा पूरी तरह से किसी के प्रेम में डूबी हुई लड़की है, और अपने परिवार के बताए सभी रिश्तों को अपने प्यार के लिए ठुकरा देती है, और अंत में पता चलता है, वह कौन है जिससे समीरा प्रेम करती है.

बता दें, इस फिल्म को फर्स्ट स्टेप एंटरटेनमेंट कैपिटल प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है, और स्वाति सेमवाल मुख्य किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी और डायरेक्शन दोनों ही स्वाति ने खुद किया है. यह फिल्म स्वाति का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है.

वैसे हम आपको बता दें, स्वाति इससे पहले सुपर हिट फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कीर्ति सेनन की दोस्त का किरदार निभाया था.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट फिल्म को बहुत ही शानदार रेस्पोंस मिल रहा है. फिल्म को अभी तक 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें, फिल्मी मंत्रा एक डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, जिसे मुर्तजा रंगवाला ने शुरू किया है. एक साथ बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है और आगामी सितम्बर में यह पोर्टल पांच शोर्ट फिल्म्स और वेब-सीरीज लांच करने वाले हैं.

Tags:    

Similar News