मोदी-शी जिनपिंग मुलाकात पर कांग्रेस का तीखा हमला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तियानजिन में शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान आतंकवाद और चीन-पाकिस्तान जुगलबंदी पर चुप रहने का आरोप लगाया। क्या मोदी का झुकाव चीन के सामने साफ दिखा?;

By :  Hastakshep
Update: 2025-09-01 06:06 GMT

Jairam Ramesh-General Secretary in-charge Communications, Indian National Congress

जयराम रमेश का आरोप: मोदी ने चीन के सामने झुकाव दिखाया

  • ऑपरेशन सिंदूर और चीन-पाकिस्तान की जुगलबंदी पर चुप्पी
  • 56 इंच सीना और राष्ट्रहित पर सवाल

19 जून 2020 से 31 अगस्त 2025 तक – मोदी की चीन नीति पर कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तियानजिन में शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान आतंकवाद और चीन-पाकिस्तान जुगलबंदी पर चुप रहने का आरोप लगाया। क्या मोदी का झुकाव चीन के सामने साफ दिखा?

नई दिल्ली, 1 सितंबर 2025. कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात को लेकर तीखा हमला बोला है। जयराम रमेश ने कहा कि मोदी ने आतंकवाद पर चीन के सामने झुकने का काम किया है और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन-पाकिस्तान की मिलीभगत पर भी चुप्पी साध ली है।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"लंबे समय से भारत, चीन पर आतंकवाद के मुद्दे पर “दोहरे मानदंड” और “दोहरी भाषा” अपनाने का आरोप लगाता रहा है।

अब प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि भारत और चीन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं। अगर यह तथाकथित हाथी का तथाकथित ड्रैगन के आगे झुकना नहीं है, तो फिर क्या है?

इससे भी ज़्यादा राष्ट्र-विरोधी बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में एक शब्द तक नहीं कहा -जबकि इसका खुलासा खुद भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने किया था।

स्वघोषित 56 इंच सीने वाले नेता अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। उन्होंने 19 जून, 2020 को चीन को क्लीन चिट देकर राष्ट्रहित के साथ विश्वासघात किया। अब, 31 अगस्त, 2025 भी तियानजिन में उनके कायरतापूर्ण दंभ के लिए बदनामी के दिन के रूप में याद किया जाएगा।"

Tags:    

Similar News