मोदी की चीन यात्रा पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- ‘भाजपा जुमलों का चिंताजनक सच’

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर तंज कसा। चीनी सामान पर निर्भरता, बेरोज़गारी और सीमा विवाद को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए;

By :  Hastakshep
Update: 2025-08-31 07:09 GMT

Lucknow: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav addresses during a programme, in Lucknow on Oct 6, 2018. (Photo: IANS)

अखिलेश यादव का आरोप: आत्मनिर्भरता सिर्फ़ जुमला

  • चीनी सामान पर बढ़ती निर्भरता और बेरोज़गारी
  • भाजपा और चीन की ‘क्रोनोलॉजी’ पर सपा अध्यक्ष की टिप्पणी
  • सीमा विवाद और भूमि कब्ज़े को लेकर सवाल
  • बेरोज़गारी और महंगाई पर विपक्ष का हमला
  • आत्मनिर्भर भारत बनाम चीनी आयात

विपक्ष का तीखा हमला

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर तंज कसा। चीनी सामान पर निर्भरता, बेरोज़गारी और सीमा विवाद को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2025. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा (Prime Minister Narendra Modi's visit to China) पर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। अखिलेश ने कहा कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशी का नारा सिर्फ़ जुमला साबित हुआ है, जबकि चीन से बढ़ती निर्भरता ने भारतीय उद्योग, दुकानों और रोज़गार को गहरी चोट पहुँचाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा और चीन की ‘क्रोनोलॉजी’ देश के लिए ख़तरनाक साबित हो रही है और जनता अब सच्चाई को समझने लगी है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"ये है तथाकथित आत्मनिर्भर, स्वदेशी और चीनी सामान के बहिष्कार के भाजपाई जुमलों का चिंताजनक सच!

चीन से आनेवाले सामानों पर जिस तरह भारत की निर्भरता बढ़ती जा रही है, उसका बुरा असर हमारे उद्योगों, कारख़ानों और दुकानों के लगातार घटते जा रहे काम-कारोबार पर पड़ा है। इससे बेरोज़गारी भी बेतहाशा बढ़ रही है।

भाजपा चीनी चाल की क्रोनोलॉजी समझे :

- पहले चीन अपना माल भारत के बाज़ारों में भर देगा …

- ⁠इससे चीन पर निर्भरता इतनी बढ़ जाएगी कि उनकी हर ग़लत हरकत को नज़रअंदाज़ करने के लिए भाजपाई मजबूर हो जाएंगे …

- ⁠उसके बाद चीन हमारे उत्पादों और उद्योगों को धीरे-धीरे बंद करवाने के कगार तक ले जाएगा …

- ⁠उसके बाद मनमाने दाम पर हर चीज़ सप्लाई करेगा …

- ⁠उसके बाद महंगाई-बेरोज़गारी बढ़ाएगा …

- उसके बाद जब महंगाई-बेरोज़गारी ज़्यादा होगी तो सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश भी कई गुना बढ़ जाएगा …

- उसके बाद दूसरों के सहारे पर चल रही, बिना बहुमत की भाजपा की सरकार और भी कमज़ोर होकर लड़खड़ा जाएगी …

- उसके बाद ख़ुद ही लड़खड़ाती भाजपा की सरकार चीन के अतिक्रमण को चुनौती नहीं दे पायेगी …

- उसके बाद हमारी भूमि पर चीन अपना क़ब्ज़ा और बढ़ाएगा …

- उसके बाद भाजपा दोहराएगी कि “न कोई…, न कोई…”

अगर ये बात ‘ड्रोनवालों’ को समझ नहीं आ रही है तो उप्र में विराजमान ‘बुलडोज़र’ वाले प्रवासी जी ही ये सच्चाई समझकर जवाब दे दें कि चीन द्वारा हमारी कितनी ज़मीन हड़प ली गयी है, क्योंकि उनका मूल निवास स्थान भी तो चीनी क़ब्ज़े का शिकार हुआ है।

भाजपाई बस देश का क्षेत्रफल बता दें मतलब ये बता दें कि भाजपा सरकार के आने के समय देश की कुल भूमि जितनी थी, अब भी उतनी ही है या अब चीनी क़ब्ज़े के बाद घट गयी है। दिल्लीवाले न सही तो लखनऊवाले ‘पलायन स्पेशलिस्ट’ ही बता दें कि हमारी कितनी भूमि का पलायन हो गया है, वैसे जनता ये बख़ूबी समझती है कि भूमि का पलायन थोड़े ना होता है, जो वो चलकर कहीं चली गयी होगी।"

Tags:    

Similar News