राहुल–अखिलेश की खुली चुनौती: ज्ञानेश कुमार शपथपत्र दें या माफी मांगें

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सीधा हमला बोला है। विपक्ष ने चुनौती दी है- शपथपत्र दें या माफी मांगें;

By :  Hastakshep
Update: 2025-08-18 05:07 GMT

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर विपक्ष का सीधा हमला

  • राहुल गांधी का आरोप – एफिडेविट बहाना, असली मुद्दा वोट चोरी
  • अखिलेश यादव बोले – चुनाव आयोग और डिजिटल इंडिया पर उठे सवाल

भाजपा पर भी नेता द्वय ने साधा विपक्ष ने निशाना

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सीधा हमला बोला है। विपक्ष ने चुनौती दी है- शपथपत्र दें या माफी मांगें

राहुल- अखिलेश की खुली चुनौती- ज्ञानेश कुमार शपथपत्र दें या माफी मांगें

नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बड़ी मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं। उनके खिलाफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेस यादव ने ताल ठोक दी है और साफ कहा है कि ज्ञानेश कुमार शपथपत्र दें या माफी मांगें।

दरअसल कल रविवार 17 अगस्त 2025 को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर काफी अभद्रता के साथ राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा था “7 दिन के भीतर हलफनामा दीजिए या फिर देश से माफी मांगिए। तीसरा कोई विकल्प नहीं है।”

एक सवाल के जवाब में ज्ञानेश कुमार ने कह दिया था कि समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई शपथपत्र नहीं दिया गया था। अब इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-

"जो चुनाव आयोग ये कह रहा है कि हमें यूपी में समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये ऐफ़िडेविट नहीं मिले हैं, वो हमारे शपथपत्रों की प्राप्ति के प्रमाण स्वरूप दी गयी अपने कार्यालय की पावती को देख ले। इस बार हम मांग करते हैं कि चुनाव आयोग शपथपत्र दे कि ये जो डिजिटल रसीद हमको भेजी गयी है वो सही है, नहीं तो ‘चुनाव आयोग’ के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ भी शक के घेरे में आ जाएगा।

भाजपा जाए तो सत्यता आए!"

अखिलेश यादव की इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा-

'एफिडेविट' तो वोट चोरी पर पर्दा डालने का बस बहाना है!

Tags:    

Similar News