क्या है सेप्टिसीमिया/ सेप्सिस और क्या है इसका उपचार
Septicemia in Hindi, septicemia Kya hai, septicemia treatment in Hindi, septicemia definition medical. Sepsis meaning in Hindi, what are the first symptoms of septicemia, septicemia vs sepsis, 10 signs of blood infection.;
What is septicemia/sepsis and what is its treatment
What is septicemia/sepsis and what is its treatment
नई दिल्ली, 16 अक्तूबर। सेप्टीसीमिया (Septicemia) का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। इस बीमारी का समय पर उचित इलाज नहीं हो पा रहा है और मृत्यु दर बहुत ज्यादा है। अगर इसके शुरुआती लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी हो तो कई जीवन बच सकते हैं।
मेडिकल न्यूज़ टुडे के मुताबिक ऐसे लोग सेप्सिस/ सेप्टिसीमिया का आसानी से शिकार हो सकते हैं, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो अथवा ऐसे लोग जो एचआईवी पॉजिटिव हों ये एड्स से पीड़ित हों, कैंसर से पीड़ित हों या कैंसर थेरेपी ले रहे हों।
सेप्टिसीमिया को पूतिता, पूति, पूति जीवरक्तता भी कहा जा सकता है। यह एक प्रकार की रक्त-विषाक्तता blood poisoning है।
अंग प्रत्यारोपण या किसी ऑपरेशन के बाद भी सेप्टिसीमिया का खतरा बढ़ सकता है।
सेप्टिसीमिया क्या है (what is septicemia) और सेप्टिसीमिया का क्या उपचार (treatment of septicemia) है, इस पर हस्तक्षेप पर प्रकाशित कुछ ख़बरें आपको जागरूक कर सकती हैं।
(नोट – यह समाचार चिकित्सकीय परामर्श नहीं है, यह आम जनता में जागरूकता के उद्देश्य से किए गए अध्ययन का सार है। आप इसके आधार पर कोई निर्णय नहीं ले सकते, चिकित्सक से परामर्श करें। )
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें