हस्तक्षेप न्यूज़ बुलेटिन : 17 अगस्त 2025

मुख्य खबरें (दिनभर की बड़ी सुर्ख़ियाँ)

बिहार के सासाराम से इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरु

राहुल गांधी का ऐलान – “अब वोट चोरी नहीं चलेगी”।

लाखों की भीड़ के सामने लालू-तेजस्वी और खरगे समेत INDIA नेताओं ने साझा मंच से BJP-चुनाव आयोग पर बोला तगड़ा हमला।

खरगे का मोदी पर सीधा वार

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा-

“नरेंद्र मोदी आपका वोट, युवाओं की नौकरी और किसानों की MSP चुराते हैं। चोर को हटाना होगा।”

आरोप – बिहार में गरीबों-अल्पसंख्यकों के 65 लाख वोट काटे गए।

लालू यादव का तंज़

“चोरों को हटाइए, BJP को भगाइए।”

बीमारी के बावजूद रैली में पहुंचे और जनता से की जोशीली अपील ।

तेजस्वी का व्यंग्य

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तोजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा-

“मोदी जी याद रखें, बिहार में चूना लगाना आसान नहीं।”

चुनाव आयोग बनाम राहुल गांधी

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का पलटवार – “7 दिन में हलफनामा दीजिए या देश से माफ़ी माँगिए।”

कांग्रेस का जवाब – “CEC धमकी दे रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश लागू करना ही उनका दायित्व है।”

शाहनवाज़ आलम का बयान

कांग्रेस सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा-

“वोटर अधिकार यात्रा की आंधी में NDA सरकार का उड़ना तय।”

आरोप – “चुनाव आयोग दलित-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट काट रहा है।”

एनडीए ने घोषित किया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA के प्रत्याशी घोषित।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाम का ऐलान किया।

इज़राइल में आम हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन

हजारों लोग इज़राइल में सड़कों पर उतरे, गाज़ा युद्ध खत्म करने और बंधकों की रिहाई की मांग।

PM नेतन्याहू का पलटवार – “युद्ध खत्म करने की मांग हमास को मज़बूत करेगी।”

भारतीय छात्रों का रुझान

पश्चिमी देशों की बजाय बांग्लादेश, रूस और उज्बेकिस्तान की ओर झुकाव।

केवल बांग्लादेश जाने वाले भारतीय छात्र 2020 में 5,479 से बढ़कर 2024 में 29,232 हो गए।

कनाडा में पढ़ाई करने जाने वालों की संख्या में 41% गिरावट।

18 अगस्त 2025 : सुबह की ‘स्कूल असेंबली’ हेडलाइन्स

  • सासाराम से राहुल गांधी का हुंकार – “वोट चोरी अब नहीं चलेगी।”
  • खरगे का हमला – “मोदी सरकार चोर है, वोट और अधिकार बचाना ज़रूरी।”
  • लालू-तेजस्वी का तंज़, INDIA गठबंधन का दमदार शो।
  • चुनाव आयोग बनाम राहुल गांधी – हलफनामा या माफी की चेतावनी।
  • कांग्रेस का पलटवार – “CEC धमकी दे रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश लागू करो।”
  • शाहनवाज़ आलम बोले – वोटर अधिकार यात्रा से NDA सरकार का पतन तय।
  • NDA ने घोषित किया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार – सीपी राधाकृष्णन।
  • इज़राइल में गाज़ा युद्ध के खिलाफ आम हड़ताल, नेतन्याहू का पलटवार।
  • भारतीय छात्रों का विदेश में रुझान बदला – पश्चिम की जगह बांग्लादेश और रूस की ओर।