21 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ...

कल 21 अगस्त 2025 की लाइव खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़कों को खामोश नहीं रहने देते राहुल गांधी

नई दिल्ली- इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा है कि उन्हें लोहिया जी की कही एक बात याद आ गई, 'जब सड़क खामोश होती है, सदन आवारा होता है'। राहुल गांधी सड़कों को खामोश नहीं रहने देते। यह उनका दूसरा स्वभाव और आदत बन गया है, और एक के बाद एक चुनौतियों का सामना करना उनकी यात्रा का हिस्सा है। उन्होंने तेलंगाना सरकार को इसे (जाति जनगणना) व्यवस्थित तरीके से करने के लिए सफलतापूर्वक राजी कर लिया।

जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी कल 20 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में इंडिया गठबंधन के सदस्यों के साथ चर्चा कर रहे थे।

माइक्रोसॉफ्ट मुख्यालय के बाहर इज़राइल विरोधी कर्मचारी प्रदर्शन में 18 गिरफ्तार

वाशिंगटन के रेडमंड स्थित माइक्रोसॉफ्ट मुख्यालय परिसर में बुधवार को कर्मचारियों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया।

तकनीकी कंपनी ने गाजा में हमास के साथ चल रहे युद्ध के दौरान इज़राइली सेना द्वारा अपनी तकनीक के इस्तेमाल की "तत्काल" समीक्षा का वादा किया है।

माइक्रोसॉफ्ट परिसर में लगातार दो दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन में इस तकनीकी दिग्गज से कर्मचारियों ने इज़राइल के साथ अपने व्यापारिक संबंध तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया गया।

यूक्रेन को लेकर रूस की दो टूक

रूस ने कहा है कि मास्को की भागीदारी के बिना यूक्रेन से संबंधित सुरक्षा मुद्दों को सुलझाने का प्रयास "अनजाने में" है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Foreign Minister of Russia Sergei Lavrov) ने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति और यूरोपीय नेताओं के साथ यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा के लिए आयोजित की गई बैठक के दो दिन बाद कही, जिससे युद्ध समाप्त करने में मदद मिल सकती है।

Live Updates

  • अडानी-अंबानी के लिए चुनाव चोरी हो रहा है-राहुल गांधी
    21 Aug 2025 10:57 PM IST

    "अडानी-अंबानी के लिए चुनाव चोरी हो रहा है"-राहुल गांधी

    'वोटर अधिकार यात्रा' में राहुल गांधी का आरोप – "अडानी-अंबानी के लिए चुनाव चोरी हो रहा है"

    • महाराष्ट्र चुनाव और धारावी का मुद्दा
    • बिहार में वोट चोरी का आरोप
    • अडानी-अंबानी को लाभ पहुंचाने की राजनीति
    • बिहार के युवाओं की रोजगार की मांग

    राहुल गांधी का संकल्प – "बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे"

    'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष राहुल गांधी बोले

    "महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए चोरी किया गया, ताकि अडानी को धारावी सौंपी जा सके।

    अब बिहार में वोट चोरी इसलिए की जा रही है, ताकि यहां का पूरा धन अडानी-अंबानी को सौंपा जा सके और आपका भविष्य तबाह कर उनका भविष्य बनाया जा सके।

    यही काम ये लोग देश के अलग-अलग प्रदेश में कर रहे हैं, लेकिन हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे।

    आज बिहार का युवा कह रहा है कि हमें इसी प्रदेश में रोजगार चाहिए और वोट चोर को गद्दी छोड़नी होगी।"

  • 21 Aug 2025 8:18 PM IST

    'वोट चोर- गद्दी छोड़

    "'वोट चोर- गद्दी छोड़': बिहार में आज चारों तरफ यही नारा गूंज रहा है। "

    : 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष राहुल गांधी

  • खरगे ने हरिवंश को हड़का दिया !
    21 Aug 2025 3:26 PM IST

    खरगे ने हरिवंश को हड़का दिया !

    खरगे ने हरिवंश को हड़का दिया !

    राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज उपसभापति हरिवंश को खूब खरी खोटी सुनाई। खरगे ने कहा-

    "जब सदस्य विरोध कर रहे थे, तब सदन में बिल पास किए जा रहे थे। अब हमें सिखाया जा रहा है। सदन में सभी की बात सुनी जानी चाहिए। फिर भले ही हमारे बिंदुओं पर असहमति जताइए, लेकिन अगर बोलने ही नहीं दिया जाएगा, तो वो गलत होगा।"

  • 21 Aug 2025 10:58 AM IST

    बिहार के शेखपुरा से राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा 5वें दिन फिर शुरू

    बिहार के शेखपुरा से राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा 5वें दिन फिर शुरू

  • तेजस्वी यादव का तीखा हमला: नीतीश और नायडू के लिए मोदी सरकार ला रही गंभीर आपराधिक मामलों वाले नेताओं को हटाने वाला बिल
    21 Aug 2025 10:50 AM IST

    तेजस्वी यादव का तीखा हमला: नीतीश और नायडू के लिए मोदी सरकार ला रही गंभीर आपराधिक मामलों वाले नेताओं को हटाने वाला बिल

    मोदी सरकार पर तेजस्वी यादव के आरोप

    • भाजपा का काम सिर्फ ब्लैकमेल करना है
    • वोटर अधिकार यात्रा को जनता का समर्थन

    गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी सरकार इस बिल को नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए ला रहे हैं।

    पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका (भाजपा) का एक ही काम है - ब्लैकमेल करना। अगर ईडी के मामलों में पीएमएलए लगा दिया जाए, तो जल्दी ज़मानत नहीं मिल सकती। ये अत्याचार के हथकंडे हैं। देश बनाने के बजाय, वे इसे बिगाड़ रहे हैं।

    तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार के लोग जागरूक नागरिक हैं। वे अपने अधिकारों को जानते हैं। जिस तरह से 'वोटर अधिकार यात्रा' चल रही है, हमें जनता का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के लोग बेनकाब हो गए हैं। आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा एनडीए सरकार को करारा जवाब देगी।

    राजद नेता ने यह भी कहा, "वह (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) जो चाहें कर लें, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलने वाला। बिहार की जनता एनडीए की असलियत समझ चुकी है। गरीबी, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, पलायन, बिहार में न निवेश है, न कारखाना, न चीनी मिल और न ही जूट मिल लग रही है। लोग परेशान और हताश हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। लोग इस 'खटारा सरकार' से मुक्ति चाहते हैं और एक नया बिहार बनाना चाहते हैं। बिहार की जनता इस बार बदलाव लाएगी।"

  • 21 Aug 2025 10:41 AM IST

    नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी

    नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी

    INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा, "...मैं नामांकन दाखिल करने के बाद आपसे जरूर बात करूंगा...मैं अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास जा रहा हूं..."

  • 21 Aug 2025 7:44 AM IST

    ICC: नए अमेरिकी प्रतिबन्ध न्यायिक स्वतंत्रता पर 'घोर हमला'

    ICC: नए अमेरिकी प्रतिबन्ध न्यायिक स्वतंत्रता पर 'घोर हमला'

    अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने इसके चार और अधिकारियों पर, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) द्वारा लगाए गए नए प्रतिबन्धों का कड़ा विरोध किया है. ये प्रतिबन्ध, अमेरिकी और इसराइली अधिकारियों की जाँच के इर्दगिर्द परिस्थितियों में, नए सिरे से शुरू किए गए हैं.

    ये प्रतिबन्ध कनाडा की न्यायाधीश किम्बरली प्रोस्ट और फ्रांस के जज निकोलस गुइलौ के साथ-साथ दो उप अभियोजकों, फिजी की नज़हत शमीम ख़ान और सेनेगल के मामे मंडियाये नियांग पर भी लगाए गए हैं.

    ग़ौरतलब है कि इस तरह के प्रतिबन्ध, अतीत में चार अन्य न्यायाधीशों और ICC अभियोजक के ख़िलाफ़ भी लगाए गए थे.