Live news of the country and the world 4 September 2025

Aaj Tak Breaking News 4 September 2025

4 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

3 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें

जीएसटी परिषद् की 56वीं बैठक: आम आदमी, किसानों और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत ?

  • जीएसटी परिषद् की 56वीं बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय
  • बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी से राहत
  • खाद्य पदार्थों और रोज़मर्रा की वस्तुओं पर टैक्स कटौती
  • कृषि और श्रम-प्रधान उद्योगों के लिए बड़ा कदम
  • दवाओं और जीवनरक्षक औषधियों पर टैक्स शून्य
  • ऑटो सेक्टर और उपभोक्ता वस्तुओं में राहत
  • कपड़ा और उर्वरक क्षेत्र में इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर का समाधान
  • होटल और स्वास्थ्य सेवाओं पर कर में कमी
  • जीएसटी परिषद् की 56वीं बैठक की सिफारिशें

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद्‌ की 56वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। इसके बाद एर प्रेस कान्फ्रेस कर निर्मला सीतारामन जीएसटी परिषद् की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।

56वीं जीएसटी परिषद् की ओर से की गई सिफारिशें निम्नलिखित हैं:

जीएसटी परिषद ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने और छोटे व्यापारियों व कारिबारियों के साथ-साथ सभी के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करने पर आधारित बहु-क्षेत्रीय और बहु-विषयक सुधारों को मंजूरी दी;

अर्थव्यवस्था को चलाने वाले प्रमुख चालकों जैसे आम आदमी, श्रम-प्रधान उद्योगों, किसान और कृषि, स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए दरों को युक्तिसंगत बनाने को मंजूरी दी;

सभी निजी जीवन बीमा पॉलिसी, चाहे वे टर्म लाइफ, यूएलआईपी या एंडोमेंट पॉलिसी हों, और उनके पुनर्बीमा पर जीएसटी से छूट दी गई है;

सभी निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों (फैमिली फ्लोटर पॉलिसी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पॉलिसी सहित) और उनके पुनर्बीमा पर जीएसटी से छूट दी गई है;

मौजूदा 4-स्तरीय टैक्स रेट ढांचे को नागरिकों के लिए अनुकूल 'सिंपल टैक्स' में सुव्यवस्थित करना, जिसमें 2 दर संरचनाएं, 18% का स्टैंडर्ड रेट और 5% का मेरिट रेट हैं; कुछ चुनिंदा वस्तुओं और सेवाओं के लिए 40% का विशेष डिमेरिट रेट;

आम आदमी की कई वस्तुएं जैसे हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप बार, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर, अन्य घरेलू सामान आदि पर जीएसटी 18% या 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

बहुत अधिक तापमान वाला (यूएचटी) दूध, पहले से पैक और लेबल वाला छेना या पनीर पर जीएसटी 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है; सभी भारतीय ब्रेड (चपाती, पराठा, परोटा आदि) पर भी जीएसटी हटा दिया गया है;

लगभग सभी खाद्य पदार्थों जैसे पैकेज्ड नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, संरक्षित मांस, कॉर्नफ्लेक्स, मक्खन, घी आदि पर जीएसटी 12% या 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

एयर कंडीशनिंग मशीन, 32 इंच के टीवी (सभी टीवी पर अब 18% कर), डिशवॉशिंग मशीन, छोटी कार, 350 सीसी या उससे कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है;

कृषि वस्तुओं, मिट्टी तैयार करने या जुताई के लिए ट्रैक्टर, कृषि, बागवानी या वानिकी मशीनरी, कटाई या थ्रेसिंग मशीनरी, जिसमें पुआल या चारा बेलर, घास काटने की मशीन, कंपोस्ट मशीन आदि शामिल हैं, पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

हस्तशिल्प, संगमरमर और ट्रैवर्टीन ब्लॉक, ग्रेनाइट ब्लॉक, और मध्यम चमड़े के सामान जैसी श्रम-आधारति वस्तुओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है;

33 जीवनरक्षक दवाओं और औषधियों पर जीएसटी 12% से घटाकर शून्य कर दिया गया है और कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर दीर्घकालिक रोगों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 जीवनरक्षक दवाओं और औषधियों पर जीएसटी 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है;

अन्य सभी दवाओं और औषधियों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, दंत चिकित्सा या पशु चिकित्सा या भौतिक या रासायनिक जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले कई चिकित्सा उपकरणों और यंत्रों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

कई चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति उपकरणों जैसे वैडिंग गॉज, बैंडेज, डायग्नोस्टिक किट और रीजेंट, ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम (ग्लूकोमीटर), चिकित्सा उपकरणों आदि पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

350 सीसी या उससे कम सीसी वाली छोटी कारें और मोटरसाइकिल पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है,

बस, ट्रक, एंबुलेंस आदि पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है;

सभी ऑटो कलपुर्जों पर, चाहे उनका एचएस कोड कुछ भी हो, 18% की एक समान दर कर दी गई है; तीन-पहिया वाहनों पर इसे 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है;

हाथ से बनाए रेशे पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% और मानव निर्मित धागे पर 12% से घटाकर 5% करके, मानव निर्मित कपड़ा क्षेत्र के लिए लंबे समय से लंबित इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में सुधार किया गया है;

सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड और अमोनिया पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% करके उर्वरक क्षेत्र में इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में सुधार किया;

नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों और उनके निर्माण हेतु पुर्जों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

7,500 रुपये प्रति यूनिट प्रतिदिन या उसके बराबर मूल्य वाली "होटल आवास" सेवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है;

आम आदमी के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सौंदर्य और शारीरिक स्वास्थ्य सेवाओं, जिनमें जिम, सैलून, नाई, योग केंद्र आदि शामिल हैं, पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है।

जीएसटी पर प्रतिक्रिया- अब अधिकतम टैक्स 40%

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-

"40% वाला गबर सिंह टैक्स (GST) आ गया -

पहले 5% , 12% , 18% ,28% अधिकतम टैक्स 28%

अब - 5% , 18% , 40% अधिकतम टैक्स 40%

सुनिए सच्चाई - कैसे होगी सरकार की कमाई."

जीएसटी की नई दरों की घोषणा के बाद वायरल हो रहा राहुल गांघी का यह पुराना वीडिया, आप भी देखें

नई जीएसटी दरों पर पी. चिदंबरम का सवाल: "8 साल की देरी क्यों?"

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में घोषित नई दरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाना और कई वस्तुओं व सेवाओं पर करों में कमी स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इसमें 8 साल की देरी हो चुकी है।

पी चिदंबरम ने जीएसटी की नई दरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"जीएसटी को तर्कसंगत बनाना और कई वस्तुओं व सेवाओं पर दरों में कमी स्वागत योग्य है, लेकिन 8 साल की देरी हो चुकी है।

जीएसटी का वर्तमान स्वरूप और आज तक प्रचलित दरें शुरू में ही लागू नहीं होनी चाहिए थीं।

हम पिछले 8 सालों से जीएसटी के स्वरूप और दरों के खिलाफ लगातार आवाज़ उठा रहे हैं, लेकिन हमारी अपील अनसुनी हो गई।

यह जानना दिलचस्प होगा कि सरकार ने ये बदलाव क्यों किए:

मंद विकास दर?

बढ़ता घरेलू कर्ज?

घटती घरेलू बचत?

बिहार में चुनाव?

श्री ट्रम्प और उनके टैरिफ?

ये सब?"

आज है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादाभाई नौरोजी की जयंती

दादाभाई नौरोजी की जयंती (4 सितंबर 1825-30 जून 1917) पर, हम "भारत के महापुरुष" को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सदस्य और एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में, भारत की स्वतंत्रता और आर्थिक न्याय के लिए उनके अथक प्रयास हमारे राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक बने हुए हैं।

आज है डॉ. धर्मवीर भारती की पुण्यतिथि

महान साहित्यकार डॉ. धर्मवीर भारती की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन। डॉ. धर्मवीर भारती का आज के ही दिन 4 सितंबर 1997 को निधन हुआ था।

धर्मवीर भारती की रचनाएं समाज को नई दिशा देने वाली अमूल्य धरोहर हैं, जो सदैव पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहेंगी।

आज है सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पुण्यतिथि

आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पुण्यतिथि है। सत्येंद्र नारायण सिन्हा (12 जुलाई 1917 - 4 सितंबर 2006) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनेता थे, जो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदार थे, आपातकाल के दौरान जय प्रकाश नारायण के ' संपूर्ण क्रांति ' आंदोलन के एक अग्रणी प्रकाश स्तंभ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे । प्यार से 'छोटे साहब' कहे जाने वाले सत्येंद्र नारायण सिन्हा का जन्म 12 जुलाई 1917 को औरंगाबाद के पोईवान गांव में हुआ था.

Live Updates

  • 4 Sept 2025 2:22 PM IST

    बंदी के नाम पर महिला पर हमला अत्यंत शर्मनाक-अवध बिहारी चौधरी

    बंदी के नाम पर महिला पर हमला अत्यंत शर्मनाक

    पूर्व अध्यक्ष-बिहार विधानसभा-अवध बिहारी चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

    "सिवान में बंदी के नाम पर महिला पर हमला अत्यंत शर्मनाक है। मोदी जी सम्मान की बातें करते हैं, लेकिन महिलाओं पर हाथ उठाना कहाँ तक उचित है? प्रशासन से माँग है कि दोषियों पर तुरंत सख़्त कार्रवाई हो।

    @yadavtejashwi

    @laluprasadrjd

    @RJDforIndia"

  • 4 Sept 2025 2:08 PM IST

    उल्टा पड़ गया बीजेपी का दांव

    बिहार में उल्टा पड़ गया बीजेपी के बंद का दांव

  • 4 Sept 2025 2:02 PM IST

    भूस्खलन और बाढ़ के लिए पेड़ों की अवैध कटाई दोषी- CJI

    भूस्खलन और बाढ़ के लिए प्रथम दृष्टया पेड़ों की अवैध कटाई दोषी- CJI

    उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अभूतपूर्व भूस्खलन और बाढ़ का स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं।

    मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा- हमने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अभूतपूर्व भूस्खलन और बाढ़ देखी है। मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि बाढ़ में भारी मात्रा में लकड़ी बहकर आई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पेड़ों की अवैध कटाई हुई है। इसलिए प्रतिवादियों को नोटिस जारी करें। दो सप्ताह में जवाब दें। केंद्रीय एजेंसियों को नोटिस देने की स्वतंत्रता। NHAI एक पक्ष है।

  • 4 Sept 2025 1:59 PM IST

    बिहार की जनता ने BJP को दिखाया आईना 👇🏻

    राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन अग्रवाल ने वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा -

    "बिहार में BJP का बंद पूरी तरह फ्लॉप! 🚨

    बिहार की जनता ने BJP को दिखाया आईना 👇🏻"

  • 4 Sept 2025 1:54 PM IST

    "अब ये गुजराती बिहार में अपने गुंडे घुसपैठ बनाकर बिहारियों के मां बहनों को गाली दिलवा रहा है!"

    "अब ये गुजराती बिहार में अपने गुंडे घुसपैठ बनाकर बिहारियों के मां बहनों को गाली दिलवा रहा है!"-राजद नेता

    राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

    "बिहार बंद का समय 12 बजे तक ही था, इसके बाद भी अगर पत्रकार मात्र इतना पूछ दिए की क्या राहुल गांधी की मां को जर्सी गाय कहना गाली नहीं!

    इतने में पत्रकारों को मां बहन की गाली देते हुए मार पीट किया!

    क्या बिहारी पत्रकारों की मां, मां नहीं है ?

    क्या बिहारी पत्रकारों की बहन, बहन नहीं है ?

    अब ये गुजराती बिहार में अपने गुंडे घुसपैठ बनाकर बिहारियों के मां बहनों को गाली दिलवा रहा है!"