11 अगस्त 2023 की अब तक की बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर को जलाना चाहते हैं और वह आग बुझाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना दो दिन में पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा रोक सकती है। उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा में अविश्वास विकल्प पर बोलने और मणिपुर पर भी बोलने के एक दिन बाद आई है।

केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को नाइजर छोड़ने की सलाह दी है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया कि वह तत्काल नियामे में भारतीय दूतावास के साथ अपना पंजीकरण करें। किसी भी सहायता के लिए भारतीय नागरिक भी भारतीय दूतावास से +227 99759975 पर संपर्क कर सकते हैं।

अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सहयोग से देश भर के सभी स्कूली छात्रों के लिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष नवाचार चुनौती (एनएसआईसी) 2023 शुरू की है। कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों को 20 सितंबर तक खुला मंच दिया गया है। वे आधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी समस्याओं को हल करने के लिए नवाचार कर सकते हैं और खुद को सक्षम बना सकते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों का सरकार की तरफ से जवाब देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी अपना मेंटल बैलेंस खो चुके हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री का जवाब ही नहीं सुना, उस समय सदन में भी नहीं आए, जबकि प्रधानमंत्री अपने भाषण के दौरान एक घंटे से ज्यादा मणिपुर और पूर्वोत्तर पर बोले हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शायद टेलीविजन पर उनका चेहरा नहीं देखना चाहते, लेकिन वह उनके वीडियो का जिक्र करते रहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी।

हरियाणा में किसान संघों और खाप पंचायतों ने 31 जुलाई को नूंह और गुरुगाम जिलों में हुई हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग की है। लोगों से भ्रामक वीडियो से बचने की अपील भी की गई है।

संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन आज राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद राघव चड्ढा को निलंबित कर दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में आवारा पशुओं के मुद्दे को उठाया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कम 'सांड सफारी' ही बना लें।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 लोक सभा में चर्चा के लिए रखे।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें