प्रत्यक्ष ख़तरा: आज के गोडसे के भारत में CJI तक असुरक्षित? | इल्तिजा मुफ्ती का बड़ा बयान

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी नेत्री इल्तिजा मुफ्ती ने कहा है कि पिछले एक दशक से भी ज़्यादा समय से 'हिंदू ख़तरे में हैं' एक भ्रामक जुमला बन गया है जो एक ऐसे सच को छुपाने की कोशिश करता है जो बिल्कुल उल्टा है। इसके उलट, आज के गोडसे के भारत में हर मुसलमान, ईसाई, अल्पसंख्यक समुदाय और यहाँ तक कि हमारे अपने मुख्य न्यायाधीश भी ख़तरे में हैं। एक वास्तविक, प्रत्यक्ष ख़तरा।

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी कर यह बात कही। आइए सुनते हैं क्या कहा इल्तिजा मुफ्ती ने